Gujarat Crime: 'घर में है काला साया' कहकर तांत्रिक गैंग ने लूटे 35 लाख, आप भी रहें सावधान

Gujarat Crime: गुजरात (Banaskantha) में तांत्रिकों के गैंग (Panch Tantrik) ने परिवार को निशाना बनाकर लाखों रुरये लूट लिए. अंधविश्वास के नाम पर परिवार का भरोसा जीता और पैसे लेकर फरार हो गए.

CrimeTak

15 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Gujarat Crime: गुजरात के (Gujarat Banaskantha) बनासकांठा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अंधविश्वास के नाम पर एक परिवार को शिकार बनाया गया. तांत्रिक (Panch Tantrik) कैसे छल-कपट करते है इस बात का सभी को पता होता है. इसके बावजूद भी लोग इसका शिकार बन जाते है. जब खुद पर कोई मुसीबत आती है तो अकसर लोग धोखा खा जाते है.

ऐसी ही एक घटना का शिकार हुआ है गुजरात में रहने वाला एक परिवार. इस परिवार को पांच तांत्रिकों ने मिलकर लूटा. रिपोर्ट के मुताबिक तांत्रिकों को इस बात का पता था कि ये परिवार पैसे वाला है. तांत्रिक को ये भी पता था कि परिवार कई मुसीबतों से झूझ रहा है. इस बात का फायदा उठाते हुए तांत्रिकों ने परिवारजन का भरोसा जीता. फिर उन्होंने परिवार को फोन किया और ये भरोसा दिलाया कि वो घर आकर इस चीज का उपाय करेंगे.

तांत्रिकों ने लाखों की फीस ली

परिवार में चल रही मुसीबत का उपाय तांत्रिकों ने बताया. उन्होंने बताया कि इस उपाय के लिए 1 करोड़ रुपये का खर्चा होगा. परिवार ने बिना सोचे तांत्रिक की डिमांड को मान लिया. जब मुसिबत घर में आती है तो अकसर लोग ठीक से सोच नहीं पाते है और अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं. तांत्रिकों ने परिवार को डराया कि अगर उपाय नहीं किया तो समस्या और बढ़ जाएगी. इस डर से परिवार तांत्रिक की सारी बातें मानने लगा.

धीरे-धीरे लाखों रुपये ठगें

जानकारी के मुताबिक पांच तांत्रिकों ने नवरात्री पर उनके घर में पूजा की. इसके बदले में परिवार से 20 लाख रुपये लिए. कुछ दिन बाद फिर से तांत्रिकों ने पूजा की और 15 लाख रुपये और ठग लिए. ये सिलसिला चलता रहा लेकिन तांत्रिकों का मन नहीं भरा और 1.2 लाख की चांदी की भी मांग की. तांत्रिकों को एक ऐसा परिवार हाथ लगा जो खूब पैसे वाला था और उन पांचों की पैसों की भूख मिट नहीं रही थी. तांत्रिकों का गैंग हर तरह से भरोसा जीत चुका था और आरोपियों के कहने पर परिवार सारी बातें मान रहा था. भरोसा जीत कर अकसर ऐसे गैंग ठगी करते है. घर में चाहे कितनी भी मुसीबत आए लेकिन इस तरह के तांत्रिकों पर कभी भरोसा ना जताए. ये कहीं भी हो सकते है, लेकिन इन लोगों से कैसे बचा जाए इसके लिए हमेेशा सावधान रहना जरूरी है.

    follow google newsfollow whatsapp