Groom slaps bride Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दूल्हे-दुल्हन का स्टेज सजा है. और दूल्हे के सिर पर सेहरा बंधा है. दुल्हन भी सजी धजी है. आसपास लोग हैं. जयमाल स्टेज पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन दोनों की नजरें एक दूसरे से जुदा हैं. स्टेज पर मौजूद लोग दूल्हे को इशारा करते हैं कि वो दुल्हन को मिठाई खिलाए.
इस दूल्हे ने जयमाल स्टेज पर ही मिठाई दिखा दुल्हन को ऐसे मारा थप्पड़ की वीडियो वायरल हो गया
शादी का ऐसा वीडियो आजतक कभी नहीं देखा होगा, दूल्हे ने दुल्हन को ऐसे मारे थप्पड़ कि वायरल हो गया Groom slaps bride wedding Viral Video
ADVERTISEMENT
03 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
दूल्हा भी मिठाई लेकर हाथ बढ़ाता है. फिर अचानक खिलाने के बजाय दुल्हन के कंधे पर फेंक देता है. नाराज दुल्हन भी हाथों में कुछ उठाकर गुस्से में दूल्हे पर फेंक देती है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए. दरअसल, इसके बाद तो दूल्हा तो शुरू हो गया थप्पड़ मारने. फिर तो दे दनादन. वो मारता गया. दुल्हन भी नीचे गिर जाती है.
ADVERTISEMENT
Groom slaps bride wedding Viral Video देखें
8 सेकेंड का वीडियो लाखों लोग देख चुके
करीब 8 सेकेंड का ये वीडियो दोनों के रिश्ते शुरू होने से पहले ही जंग में तब्दील होने की गवाही देता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इसे कुछ घंटे में ही लाखों लोग देख चुके हैं.
हालांकि, ये वीडियो कहां से आया और किसका है. इसे लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन जो भी ये वीडियो देख रहा है वो यही सोच रहा है कि दोनों यानी दूल्हा और दुल्हन इस शादी से खुश नहीं रहे होंगे. वीडियो को देखने के बाद लोग वो गाना भी कमेंट कर रहे हैं जिसमें गाया है कि..पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..
ADVERTISEMENT