CBI की टीम गोवा के उस होटल में गई, जहां सोनाली फोगाट रुकी थीं

CBI की टीम गोवा के उस होटल में गई, जहां सोनाली फोगाट रुकी थीं

CrimeTak

18 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Sonali phogat: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम शनिवार को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित उस होटल में गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट पिछले महीने ठहरी थीं।

गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोवा पहुंची सीबीआई की टीम फोगाट की मौत से जुड़े सभी स्थानों पर जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि टीम ने शनिवार को अंजुना के उस होटल के कमरों का निरीक्षण किया, जहां फोगाट और उनके सहयोगी रह रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘टीम पूरे दिन होटल में थी और उन्होंने कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की।’’

पुलिस ने मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

    follow google newsfollow whatsapp