कर्मचारी आराम फरमा रहे थे और सरकारी 'फाइल' लेकर भाग गई बकरी, पीछे भागता रह गया कर्मचारी, देखिए Video

कर्मचारी आराम फरमा रहे थे और सरकारी 'फाइल' लेकर भाग गई बकरी, पीछे भागता रह गया कर्मचारी, देखिए Video

CrimeTak

05 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जहां पर एक बकरी चौबेपुर विकास खंड कार्यालय में घुस गई और जरूरी फाइल को मुंह में दबाकर बाहर ले आई. जैसे ही दफ्तर के कर्मचारियों की नजर बकरी पर पड़ी, एक शख्स उसे पकड़ने के लिए दौड़ा. लेकिन बकरी फाइल लेकर तेजी के साथ भाग निकली. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के सामने आते ही डीएम ने जांच के आदेश दे दिए.

सरकारी फाइल लेकर भागी बकरी

22 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक काले रंग की बकरी अपने मुंह पर फाइल दबाए खड़ी है. एक शख्स उसके पास पहुंचकर फाइल लेने की कोशिश करता है लेकिन बकरी भाग जाती है. फिर शख्स बकरी को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ता है. लेकिन को काफी दूर भाग जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर कर रहे हैं. सरकारी विभाग की जमकर फजिहत हो रही है. पूरा मामला हाइलाइट होने पर कार्यालय में हड़कंप मच गया. फिर खंड विकास अधिकारी ने संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा.

घटना के बाद सरकारी दफ्तर में मचा हड़कंप

इस मजेदार वीडियो को 1 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर करते @apnarajeevnigam नाम के यूजर ने लिखा- कानपुर भी गजबे है भाई... एक बकरी सरकारी कार्यालय से पेपर चबा के भाग रही है और कर्मचारी पीछा कर रहे है. बकरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस पर घटना को कानपूर के डीएम ने गंभीरता से लिया है. साथ ही कर्मचारियों की लापरवाही मानते हुए सीडीओ महेंद्र कुमार को जांच के आदेश दिए हैं और दोषी कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लेने को कहा गया. जांच में पता चला कि यह बकरी विकास खंड के चौकीदार सुशीला की थी और उसका बेटा यहां पर कैंटीन चलता था. बताया जा रहा है कि वही बकरी को पकड़ने लिए दौड़ा था. इस मामले पर चौबेपुर विकास खंड के वीडिओ मुन्ना लाल ने सफाई देते हुए बताया कि बकरी ऑफिस में नहीं आई थी. कैंटीन में पड़े कागज लेकर इधर-उधर घूम रही थी. उसके पास कोई भी सरकारी कागज नहीं था.

    follow google newsfollow whatsapp