Goa Murder : इसलिए सबसे अलग है सूचना सेठ का गुनाह, बेटे के लाश को इस वजह से छुपाया था खिलौनों के नीचे

Goa Murder : चार साल के अपने ही बेटे के क़त्ल की आरोपी सूचना सेठ का गुनाह हाल के तमाम गुनहगारों से सबसे अलग है।

सूचना सेठ के सामने अब बचने के बहुत कम हैं रास्ते

सूचना सेठ के सामने अब बचने के बहुत कम हैं रास्ते

16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 9:45 AM)

follow google news

Goa Murder Update: हाल के वक़्त में क़त्ल के बाद श्रद्धा केस समेत ऐसे दर्जनों केस सामने आए, जिनमें क़ातिल लाश को ठिकाने लगाने के अलग-अलग तरीक़े चुन रहा था। लेकिन चार साल के अपने ही बेटे के क़त्ल की आरोपी सूचना सेठ इन सबसे अलग थी। 

22 घंटे तक रही बेटे के शव के साथ

इतनी अलग कि बेटे का क़त्ल करने के बाद अगले 22 घंटे तक वो गोवा के होटल के कमरे में उसी बेड पर लेटी और बैठी रही, जिस बेड पर उसके बेटे की लाश पड़ी थी। इतनी अलग कि जब होटल छोड़ने का वक़्त आया, तब उसने अपने हाथों से अपने बेटे की लाश को बहुत संभाल कर बैग के अंदर डाला। लाश के ऊपर खिलौना रखा। खिलौने के ऊपर उसके कपड़े रखे। कपड़ों के ऊपर फिर बाक़ी बचे खिलौने रखा। इसके बाद सबसे आख़िर में बैग के सबसे ऊपर अपने कपड़े रखे। इसके बाद उसी बैग के साथ वो गोवा से बेंगलुरु जाने के लिए कैब में सवार हो गई। वो अपने बेटे को अपने साथ बेंगलुरु के अपने उसी घर में ले जाना चाहती थी, जिस घर में वो रहती थी। घर पहुंचने के बाद भी वो अपने बेटे की लाश को अपने घर में ही रखना चाहती थी। तब तक जब तक कि इस लाश का सच बाहर नहीं आ जाता। क्योंकि सूचना की जिद थी कि उसका बेटा हमेशा उसके साथ रहेगा। 

अब साइक्लोजिकल पूछताछ होगी सूचना से

और इस साथ रहने वाली बात ने ही गोवा पुलिस को इतना परेशान कर दिया कि अब गोवा पुलिस ने फैसला किया है कि सूचना सेठ से आगे की सारी पूछताछ किसी मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी में की जाएगी। दरअसल, गोवा पुलिस को इस सवाल का जवाब ही नहीं मिल रहा है कि सूचना अपने बेटे की लाश के साथ क्या करने वाली थी? 

अब सूचना से पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से करेगी जांच

सूचना सेठ के दिमाग़ में झांकने की कोशिश 

पहले छह दिनों तक पुलिस हिरासत में गोवा पुलिस ने हर तरीक़े से सूचना सेठ के दिमाग़ में झांकने की कोशिश कर ली। उसकी ज़ुबान खुलवाने की कोशिश कर ली। लेकिन बकौल गोवा पुलिस सूचना पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही है। इसी शिकायत के साथ गोवा पुलिस छह दिन की पुलिस हिरासत ख़त्म होने के बाद सोमवार को और ज्यादा पुलिस हिरासत की मांग लेकर अदालत पहुंची थी। जहां अदालत ने गोवा पुलिस की अर्जी मंजूर करते हुए सूचना को पांच और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। लेकिन इसी दौरान गोवा पुलिस ने कोर्ट में जो जानकारी दी उसके मुताबिक अब तक की इस पूरी कहानी में कुछ नई चीजें सामने आई हैं। 

फ्लाइट से गोवा आई, टैक्सी से गई

उधर, सूचना सेठ ने पांच जनवरी को वेंकटरमन को जानबूझ कर टेक्स्ट किया था कि सात जनवरी को वो बेटे से मिलने आ सकता है। जबकि उससे पहले ही उसने प्लान के तहत 6 जनवरी को गोवा की फ्लाइट की टिकट और होटल की बुकिंग करा रखी थी। 6 जनवरी की रात की फ्लाइट से वो बेंगलुरु से गोवा पहुंचती है। गोवा पहुंचने के बाद रात साढ़े ग्यारह बजे वो नॉर्थ गोवा के द सोल बनयान ग्रैंडे होटल में चेकइन करती है। होटल की बुकिंग दस जनवरी की तक की थी। यानी अगले चार दिनों तक उसे गोवा में ही रहना था। लेकिन गोवा में चेकइन करने के सिर्फ दो से ढाई घंटे बाद ही रात करीब दो बजे के आस-पास सूचना अपने बेटे का कत्ल कर देती है। इसके बाद पूरी रात वो उसी बेड पर लेटी रहती है, जिस पर उसके बेटे की लाश पड़ी थी।  अगले पूरे दिन भी सूचना कमरे में ही रहती है। वो एक बार भी कमरे या होटल से बाहर नहीं जाती। यहां तक कि वो खाने-पीने के लिए एक बार भी रूम सर्विस तक को कॉल नहीं करती। ये वही संडे का दिन था, जिस संडे को वेंकटरमन को उसके बेटे से मिलवाने के लिए सूचना ने पांच जनवरी को टेक्सट भेजा था। 

अपना गुनाह नहीं कबूल रही है सूचना सेठ

संडे को किया मर्डर

यानी उसने अपने बेटे का क़त्ल संडे के दिन ही किया था।   संडे के पूरे दिन उसके मोबाइल पर सिर्फ और सिर्फ सुबह करीब दस से ग्यारह बजे के दरम्यान वेंकटरमन का ही मैसेज आया था। वेंकटरमन तक बेंगलुरु में सूचना के बताए पते पर खड़ा बेटे से मिलने का इंतजार कर रहा था। पूरा संडे होटल के कमरे में गुजारने के बाद रात करीब 11 बजे सूचना ने पहली बार अपने रूम से रिसेप्शन पर फोन किया। उसने किसी अर्जेंट काम से फौरन बेंगलुरु लौटने की बात कहते हुए बेंगलुरु तक के लिए एक कैब बुक कराने को कहा। हालांकि होटल की बुकिंग दस जनवरी तक के लिए थी। लेकिन सिर्फ एक रात होटल में गुजारने के बाद अगली ही रात सूचना होटल से चेकआउट कर रही थी।   

 

    follow google newsfollow whatsapp