Goa News: उत्तरी गोवा जिले में दो नाबालिग बच्चे अपने घर में मृत पाये गये, जबकि उनका पिता घर के पीछे एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक निधिन वालसन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गला दबाकर बच्चों की हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली।
Goa News: गोवा में दो नाबालिग बच्चे अपने घर में मृत पाए गए, पिता ने भी लगाई फांसी
Goa News: गोवा में पिता ने फांसी (Suicide News) लगाई और बेटा-बेटी भी घर में मृत पाए गए.
ADVERTISEMENT
08 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
उन्होंने बताया कि शनिवार रात को कैंडोलिम गांव में 14 साल के लड़के और आठ साल की उसकी बहन के शव उनके घर में मिले और जब इन बच्चों की मौत हुई, तब उनकी मां घर पर नहीं थी।उन्होंने कहा, ‘‘जब बच्चों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तब उनकी मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुड़वाया और उन दोनों बच्चों को उसने मृत पाया।’’
ADVERTISEMENT
Goa News: वालसन के अनुसार, पुलिस को शनिवार रात साढ़े दस बजे इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि तब कालनगुट पुलिस ने बच्चों के पिता को तलाशना शुरू किया, जो बच्चों के मृत मिलने के बाद से गायब था।उनके मुताबिक, रविवार सुबह घर के पीछे एक पेड़ पर इन बच्चों का पिता फांसी पर लटका मिला। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, उसकी उम्र 40 साल के आसपास होगी।वालसन ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि गला घोंटकर बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने खुदकुशी कर ली।’’उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT