गाजियाबाद से मंयक गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
देखें वीडियो - Ghaziabad: ...जब चोर ने साढ़े चार लाख की ज्वैलरी कुरियर से वापस भिजवाई
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में चोरों की दरियादिली का एक मामला सामने आया है।चोर ने लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी की, लेकिन बाद में करीब साढे़ चार लाख रुपए की ज्वैलरी कुरियर के मार्फत वापस भिजवा दी।
ADVERTISEMENT
02 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद में चोरों की दरियादिली का एक मामला सामने आया है। यहां चोर ने लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी की, लेकिन बाद में करीब साढे़ चार लाख रुपए की ज्वैलरी कुरियर के मार्फत वापस भिजवा दी। हालांकि चोर तो अभी तक पकड़ में नहीं आए है, लेकिन इस घटना की चर्चाएं जरूर हो रही है।
ADVERTISEMENT
ये वाक्या थाना नंद ग्राम क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की फार्च्यून सोसाइटी में हुई। 23 अक्टूबर को चोर ने एक हाईराइज सोसायटी के फ्लैट में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बी टावर के 1208 नंबर फ्लेट में प्रीति सिरोही का परिवार दीवाली मनाने के लिए पैतृक गांव गया हुआ था। उस दौरान चोर सोसाइटी में चोरी करने के लिए घुसा और वहां से ज्वैलरी लेकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
घटना को लेकर सोसायटी के लोगों में भी नाराजगी जताई है। पीड़ित महिला प्रीति सिरोही ने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रीति सिरोही के मुताबिक, उनकी सोसाइटी में पहले भी ऐसी चोरी की घटनाएं हो चुकी है, बावजूद इसके बिल्डर ने सोसाइटी में सिक्योरिटी स्टाफ और उसकी देखरेख में कोई बदलाव नहीं किया है।
ADVERTISEMENT