Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद में एक पिता द्वारा अपनी पत्नी और बेटी की की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ई-रिक्शा चालक संजय पाल ने अपनी पत्नी रेखा पाल और बेटी ताशु की हत्या कर दी. दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर फावड़े से पत्नी और 14 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पति अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.
पत्नी-बेटी के ग्लैमरस लुक से परेशान रिक्शा चालक पति, फावड़े से पत्नी-बेटी को मार डाला
Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद के सिहानी गांव के सद्दीकनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ई-रिक्शा चालक संजय पाल ने अपनी पत्नी रेखा पाल और बेटी ताशु की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
02 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
ADVERTISEMENT
आठ घंटे बाद 12 बजे घर से भागने के बाद संजय ने एक दोस्त को फोन कर बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी को मार कर आया है. दोस्त की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेम संबंध है. मना करने के बावजूद वह उससे मिलने चली गई. इसमें बेटी उनका साथ देती थी तो गुस्से में उसकी भी अजान ले ली.
उसने घटना के बारे में बताया कि गुरुवार की रात उसके तीन मंजिला घर में वह, पत्नी और बेटी ही अकेले थे. 11:30 बजे उसका पत्नी से झगड़ा हो गया. इसके बाद तीनों अलग-अलग कमरों में जाकर सो गए. सुबह चार बजे जब उसकी आंख खुली तो वह पत्नी के पास गया. यह पूछने पर कि वह किससे मिलने जाती हैं, वह चुप रही. फिर उससे मिलना बंद करने को कहा.
आरोपी पति उसे जान से मारने करने की बात करने लगा. इस पर रेखा ने संजय को थप्पड़ मार दिया. इससे संजय का गुस्सा और बढ़ गया, इसलिए उन्होंने सबसे पहले रेखा को मौत के घाट उतारा. इसके बाद सो रही बेटी की हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि रिक्शा चलाने वाले संजय को अपनी पत्नी और बेटी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर और शक हुआ. पत्नी रेखा ने किसी तरह इंस्टाग्राम पर मॉडर्न लुक से रील बनाई थी. रेखा के 959 फॉलोअर्स थे और उनकी बेटी ताशु के इंस्टाग्राम पर 1255 फॉलोअर्स थे.
ADVERTISEMENT