महिला के साथ गैंगरेप, फिर विधवा बेटी बताकर 2 लाख में बेचा, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

महिला के साथ गैंगरेप, फिर विधवा बेटी बताकर 2 लाख में बेचा , पीड़िता ने सुनाई आपबीती

CrimeTak

11 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने बताया कि वो अपने पति से झगड़ने के बाद मायके जा रही थी. तभी भरतपुर के डीग बस स्टैंड पर उसे एक शख्स मिला. बातचीत के दौरान वो उसे बहला-फुसलाकर मथुरा के गोवर्धन ले गया. एक गेस्ट हाउस में उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले महिला से गैंगरेप, फिर 2 लाख में बेचा

पीड़िता का आरोप है कि गैंगरेप की घटना के बाद उसे राजस्थान के करौली इलाके में 2 लाख रुपये में बेच दिया. जहां पर उसे 8 माह तक बंधक बनाकर कर रखा गया. फिर वो वहां से किसी तरह निकलने में कामयाब रही और आरोपी महेश शर्मा के खिलाफ में मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसे आरोपी ने अपनी विधवा बेटी बताकर बेचा था.

आरोपी ने विधवा बेटी बताकर बेचा

पीड़िता का कहना है कि वो मथुरा गेट थाने इलाके की रहने वाली है. पति से झगड़ा करने के बाद अपने मायके जा रही थी. तभी बस स्टैंड पर मथुरा के गोवर्धन निवासी महेश शर्मा उसे बहला-फुसलाकर गोवर्धन ले गया. जहां पर साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया, फिर दो लाख में करौली के रहने वाले एक शख्स को उसे बेच दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पति से झगड़ने के बाद जा रही थी मायका

इस मामले पर सिटी सीईओ सतीश वर्मा ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पति से झगड़ा करने के बाद मायके जा रही थी, तभी गोवर्धन निवासी महेश शर्मा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. फिर अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद करौली में एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने आरोपी महेश शर्मा गिरफ्तार कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp