Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को प्रत्यक्ष रूप से कुएं में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तिरोदा तालुका के सारंदी गांव की है जहां खेमराज सथवाने अपने घर में बने कुएं में मोटर ठीक करने के लिए उतरा था।
महाराष्ट्र के गोंदिया में कुएं में उतरे चार व्यक्तियों की दम घुटने से मौत
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को प्रत्यक्ष रूप से कुएं में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेने से चार लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 28 2023 9:30 PM)
अधिकारी ने बताया कि जल्द ही उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और वह बेहोश होकर कुएं में गिर गया। उसके भाई ने मदद के लिए तुरंत पड़ोस से दो लोगों को बुलाया और वो तीनों भी कुएं में उतर गए। अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण कार्बन डाइऑक्साइड में सांस लेना है जोकि कुएं के अंदर मौजूद थी लेकिन मौत के पीछे का उचित कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान खेमराज सथवाने(50), प्रकाश भोनगडे(50), सचिन भोनगडे(28) और महेंद्र राउत(28) के रूप में हुई है।
(PTI)
ADVERTISEMENT