मुंगेर से गोविंद कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
बिहार में दी बच्ची की बलि ! पुलिस ने तांत्रिक समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार
Four held in Bihar for human sacrifice, days after mutilated body of girl recovered.
ADVERTISEMENT
10 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
बच्ची की दी गई थी बलि, चार लोग गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
बिहार के मुंगेर से एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसकी बलि दी गई थी।
तांत्रिक के कहने पर सब कुछ किया गया
बिहार के मुंगर जिले में पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि परहम के रहने वाले दिलीप कुमार की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था, इसलिए वो खगड़िया जिला के कोरमाही थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी परवेज आलम नाम के बाबा से मिला, जिसने दिलीप की पत्नी को ठीक करने का आश्वासन दिया। फिर उसने अपना जादू टोना शुरू किया। बाबा ने पहले रेहू मछली उसके बाद मुर्गे की बलि दी और दिलीप की पत्नी के गर्भ ठहर गया। इसके बाद गर्भ की रक्षा के लिए बाबा ने इंसान की बलि देने को कहा। तांत्रिक ने दंपति से कहा कि गर्भवती मां को एक कुंवारी लड़की के खून और आंखों से बनी ताबीज पहनने की जरूरत है। इसके बाद दिलीप ने अपने दो दोस्त पुरवारी टोला निवासी दशरथ, परहम निवासी तनवीर आलम को अपने साथ मिलाया और बच्ची का अपहरण कर लिया। फिर देर रात में उसकी हत्या कर दी और बच्ची के शव को ईंट भट्टा के परिसर में फेंक दिया।
क्या था पूरा मामला
पांच अगस्त को ओपी थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला फरदा स्थित ईंट भट्टा के पास से पुलिस को एक 8 साल की बच्ची का शव मिला था। बच्ची 4 अगस्त को दिन के एक बजे से लापता थी। शव मिलने के बाद बच्ची के परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की, लेकिन पीएम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई। फिर पुलिस ने परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। पुलिस बच्ची के गायब होने वाले स्थान पर पहुंची और वहां से कुछ सबूत हाथ लगे। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। दरअसल बच्ची गंगा के किनारे अपने मछुआरे पिता को दोपहर का भोजन देकर घर लौट रही। उसी दौरान बच्ची का अपहरण किया गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि बच्ची की बलि दी गई है।
ADVERTISEMENT