Himachal News:हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण लापता हुए पांच लोगों का फिलहाल कोई अता-पता नहीं

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण लापता हुए पांच लोगों का फिलहाल कोई अता-पता नहीं

CrimeTak

21 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Himachal News:शिमला के हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता हुए पांच लोगों का अता-पता रविवार को भी नहीं चल सका। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।शनिवार की भारी बारिश की घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 घायल हुए हैं। इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगरा और चंबा जिलों से होने की खबर है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि मंडी में मंडी-कटोला-पराशर मार्ग पर बाघी नाले में अचानक आई बाढ़ की वजह से लापता हुए पांच लोगों का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है।इलाके में शनिवार को बादल फटने की घटना के बाद कई परिवार बागी और ओल्ड कटोला के बीच स्थित अपने-अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने पहुंचे।

मोख्ता ने कहा कि शोघी और तारा देवी के बीच सोनू बंगला में भूस्खलन के बाद शनिवार शाम को शिमला-चंडीगढ़ राजमार्ग रोक दिया गया था। हालांकि, अब वहां वाहनों की आवाजाही की मंजूरी दे दी गई है।कई इलाकों में सड़कें अब भी यातायात के लिए अवरुद्ध हैं और उन पर से मलबा हटाने का काम जारी है।प्रमुख सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि राज्य आपदा मोचन कोष से प्रभावित जिलों को 232.31 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए सभी जिलों के पास पर्याप्त धन उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp