एक देश की नीव उसकी कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली को मानी जाती हैं. कानून ही है जो किसी देश को मजबूत और कमजोर बनाते हैं. दुनिया भर के तमाम देशों के बीच कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी अजीबोगरीब कानून व्यवस्था के लिए मशहूर हैं. उन्हीं देशों में एक देश है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अपने इन कानूनों की वजह से पाकिस्तान को दुनियाभर में आलोचना भी झेलनी पड़ती हैं.
PAKISTAN के इन 5 अजीबोग़रीब क़ानूनों को जानकर आप बेशक हैरान रह जाएंगे!
FIVE MOST CONTROVERSIAL LAWS OF PAKISTAN THAT WILL SURPRISE YOU
ADVERTISEMENT
23 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
इसी का अदाहरण है कि कुछ महीने पहले पाकिस्तान में जारी का एक नया कानून. दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया. ये विधेयक पड़ोसी देश के साथ दुनियाभर में चर्चा का विषय हुआ है. इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए. इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है. पाकिस्तानी नेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी.
आपको बतां दे सिर्फ यही नहीं पाकिस्तान में कुछ और भी ऐसे कानुन है जो इससे भी ज्यादा अजीबोगरीब है.
बिना इजाजत फोन छूने की मनाही
पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है. अगर कोई गलती से ऐसा करता पाया गया तो उसे सजा का प्रावधान है. ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है.
अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी
पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं. इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना पड़ोसी देश में गैरकानूनी माना जाता है. और ये चार शब्द है- अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी. अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है.
पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स
पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है. ये कानुन उन छात्रों के लिए हैं जो पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करते हैं. और उस स्थिति में उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है. शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं.
इजरायल जाने पर रोक
पाकिस्तान का कोई नागरिक इजरायल नहीं जा सकता है, क्योंकि वहां जाने की किसी को इजाजत नहीं है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से इजरायल जाने के लिए किसी को वीजा नहीं दिया जाता है.
ADVERTISEMENT