कंगना रनौत पर हुई FIR तो हाथ में वाइन गिलास लेकर कर दिया ये पोस्ट; मुझे गिरफ्तार कर लो!

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने FIR होने के बाद हाथ में वाइन का ग्लास लेकर instagram पर पोस्ट की स्टोरी, मुझे गिरफ्तार कर लो, Read all the latest crime news today in Hindi on Crime Tak.

CrimeTak

24 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Kangana Ranaut News : कंगना रनौत फिर एक बार चर्चा में है. फिल्म हाल में कृषि कानूनों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान के बाद जब कई जगह इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई तब एक बार फिर से उन्होंने पलटवार किया है. इस बार पलटवार भी उन्होंने बेहद ही बोल्ड तरीके से किया है.

दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर डाली है. जिसमें वो अपने हाथ में वाइन का ग्लास लिए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ वो खुद को बोल्ड पेश करते हुए कूल दिखाई दे रहीं हैं. ऐसे जैसे उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. वाइन गिलास के साथ उन्होंने लिखा है कि...

एक और दिन, एक और एफआईआर... अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते हैं... मेरा मूड फिलहाल घर पर कुछ ऐसा ही है.

क्या दिया था विवादित बयान

Kangana Ranaut Controversy : देश में किसानों की तरफ से कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को लेकर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बयान जारी किया था. उनका ये बयान फेसबुक पोस्ट के जरिए आया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि..

'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रही हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था, लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के कई दशक बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए.

Kangana Ranaut : पीएम द्वारा उस कानून को वापस लेने की घोषणा के बाद फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि

'दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत... अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है... उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।'

खालिस्तानी आतंकवादी शब्द पर हुई थी आपत्ति

दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने बयान में आंदोलन करने वालों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी. जिसके बाद देश के अलग अलग इलाकों में उनके खिलाफ विरोध शुरू हुआ था. कई जगहों पर तो एफआईआर भी दर्ज की गई.

हाल में ही महाराष्ट्र पुलिस ने भी एक FIR दर्ज की है. ये मामला भोईवाडा पुलिस स्टेशन दादर में दर्ज हुआ था. इस केस में IPC सेक्शन 153, 153A,153B, 504, 505, 505(2) और IT एक्ट 2000 की धारा 79 लगाई गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp