UP के चोरों की हरकत देख विदेशी चोर भी हो जाएंगे हैरान! चोरों ने चुरा लिया फाइटर जेट मिराज का टायर

UP के चोरों की हरकत देख विदेशी चोर भी हो जाएंगे हैरान! चोरों ने चुरा लिया फाइटर जेट मिराज का टायर MIARAJ FIGHTER PALNE TIRE ROBBED, Read more UP crime news in Hindi on CrimeTak.in

CrimeTak

03 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Mirage Fighter Plane Tyre: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों द्वारा फाइटर प्लेन मिराज का पहिया चोरी करने पर हड़कंप मच गया. स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रैफिक जाम में फंसे ट्रक से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की भनक लगते ही ट्रक ड्राइवर ने तत्काल 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है.

ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने बताया, रात के लगभग 12:30 और 1:00 के बीच में स्कॉर्पियो सवार लोग आए थे और उस वक्त शहीद पथ पर जाम लगा हुआ था, जिसके कारण ट्रक धीरे-धीरे चल रहा था, तभी स्कार्पियो सवार लोग पीछे से ट्रक की बेल्ट काटकर पहिए को चुरा ले गए, जब ट्रक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि, ड्राइवर ने तत्काल 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

डीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया, घटना 27 नवंबर की है और 1 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब शहीद पथ के आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.

अजमेर जा रहा था ट्रक

डीसीपी ने घटना के संबंध में बताया कि लखनऊ के बख्शी तालाब एयरवेस से सामान अजमेर जा रहा था. ड्राइवर के अनुसार घटना शहीद पथ पर हुई और हम लोग इसमें कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था, जिसमें से प्लेन एक पहिया मौजूद नहीं था. पुलिस ने इस मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp