पिता का पाप : नशे की लत के लिए बाप ने 40 हजार रुपये में ढाई साल के बेटे को बेच डाला

Father sold two and a half year old son for 40 thousand rupees for drug addiction asam crime news

CrimeTak

10 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

असम की रुकमिना पिछले कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी। अचानक पिछले दिनों उसका पति अमिनुल उसके पास पहुंचा और उसने अपने ढाई साल के बेटे को अपने साथ ले जाने की ज़िद की।

अमिनुल ने अपनी बीवी को बेटे के आधार कार्ड बनवाने की दलील दी और इस दलील के चलते रुकमिना अपने कलेजे के टुकड़े को उसके पिता के हवाले करने से खुद को नहीं रोक सकी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसके ढाई साल के बच्चे के साथ क्या होने वाला है?

इसके बाद ना तो अमिनुल वापस अपने लौटा और ना ही उसका ढाई साल का बेटा। रुकमिना ने जब भी इस सिलसिले में अपने पति अमिनुल से बात की, तो अमिनुल गोल-मोल जवाब देता रहा। तब हार कर रुकमिना ने 5 अगस्त को पुलिस से अपने बेटे की गुमशुदगी शिकायत की।

शक की सुई सीधे बच्चे के पिता अमिनुल की तरफ़ गई, क्योंकि आखिरी बार वही अपने बेटे को अपनन साथ लेकर गया था। ऊपर से अमिनुल की हरकतें ही कुछ ऐसी थी कि अगर कोई भी उसके बारे में सुनता तो उसी पर पहला शक करता।

पुलिस की माने तो अमिनुल आले दर्जे का नशेड़ी है। कुछ ऐसा कि वो नशे के चक्कर में अपने घर की हरेक चीज़ का सौदा कर चुका है। और अब जब सारी चीज़ों से हाथ खाली है, तो बिल्कुल बेसब्र हो चुका है।

पुलिस की मानें तो कुछ इसी वजह से खुद बच्चे का पिता अमिनुल की उनकी रडारा पर आ गया। और जब उन्होंने अमिनुल को पकड़ कर उससे सख्ती की, तो जो कहानी सामने आई, उसे सुन कर हर कोई चौंक गया।

ये अमिनुल ही था, जिसने अपने नशे की खातिर महज़ 40 हज़ार रुपये में अपने ढाई साल के बेटे का सौदा कर दिया था... अमिनुल ने अपने बेटे को साजिदा नाम की एक महिला को बेच दिया था। फिलहाल असम की मोरीगांव लहिराघाट पुलिस ने साजिदा के साथ-साथ अमिनुल को भी धर दबोचा है और बच्चे को बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया है।

    follow google newsfollow whatsapp