बाप नंबरी तो बेटी दस नंबरी, गाड़ी चोरी का ऑनलाइन ऑर्डर, पेटीएम से पेमेंट

JAIPUR POLICE ने किया बाप-बेटी की वाहन चोर जोड़ी को गिरफ्तार, गाड़ी चुराने का लेते थे ONLINE ORDER, PAYTM से लेते थे PAYMENT VISIT CRIME TAK FOR HINDI CRIME NEWS

CrimeTak

07 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

RAJASTHAN CRIME NEWS

बेटी का नाम मुस्कान बानो है जबकि पिता का नाम अब्दुल मजीद है। दोनों राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के रहने वाले हैं। ये दोनों खुद तो चोरी नहीं किया करते थे लेकिन लोगों को चोरी की गाड़ियां बेचा करते थे। गाड़ी चोरी कराने से लेकर डिलीवरी तक इनके काम करने का तरीका सबसे अलग था।

बाप-बेटी ऑनलाइन डिमांड आने पर ही चोरी का ऑर्डर दिया करते थे। पहले वॉट्सऐप पर गाड़ी की फोटो मंगवाई जाती थी। गाड़ी पसंद आने पर ये चोरी की गाड़ी खरीदने वाले से एडवांस ले लिया करते थे।

एक बार डील फाइनल हो जाने पर गाड़ी चोर को हरी झंडी दिया करते थे जिसके बाद गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस से बचने के लिए ये ऐसे रास्तों से गाड़ी की डिलीवरी दिया करते थे जिन पर टोल-टैक्स ना हों।

चोरी की गई गाड़ियों को ये पाली लाकर बेचा करते थे। इन्होंने मालीराम मीणा नाम के वाहन चोर से संपर्क कर रखा था जो इन्हें ऑर्डर पर वाहन चुरा कर दिया करता था। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये केवल महेन्द्रा की पिकअप और बोलेरो को निशाना बनाया करते थे।

अब तक ये 8 पिकअप और बोलेरो चुरा चुके हैं। अप्रैल 2021 से अब तक करधनी से 4 पिकअप, हरमाड़ा से 3 पिकअप, भांकरोटा से 1 बोलेरो चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने बाप पेटी के अलावा वाहन चोर मालीराम मीणा और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है। पैसा का लेनदेन भी ये बिल्कुल अलग तरीके से किया करते थे।

ग्राहक से पैसे लेने के लिए ये पेटीएम और फोन पे का इस्तेमाल किया करते थे। राजस्थान में जीप जैसी गाड़ियों की बेहद मांग हैं क्योंकि बड़े पैमाने पर इनका उपयोग माल लाने ले जाने में किया जाता है।

    follow google newsfollow whatsapp