चाकू से किए 19 वार, पत्थर से कुचला सिर, 'दिल्ली के लिए शर्म की बात', वो मारता रहा लोग तमाशा देखते रहे
Delhi Shahbad Dairy Murder: दिल्ली (delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी
ADVERTISEMENT
Delhi Shahbad Dairy Murder
29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 3:24 PM)
Delhi Shahbad Dairy Murder: दिल्ली (delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसकी पहचान 20 वर्षीय साहिल (Sahil) के रूप में हुई है. लड़की के कत्ल का आरोप साहिल नामक युवक पर लगा है. आरोप है साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इससे वो इतना भड़का कि नाबालिग पर चाकुओं से वार करने लगा. ल़ड़की पर चाकुओं से करीब चालीस वार किए गए. चिंता और हैरानी की बात ये है कि गली में साहिल नाबालिग को चाकुओं से गोद रहा था और कोई बीच बचाव करने नहीं आया. आरोप लड़की को जख्मी कर मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ चल रही है.
ADVERTISEMENT
हैवान को सब देखते रहे, किसी ने नहीं रोका
Delhi Girl Murder News: पुलिस के मुताबिक, घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है. 16 साल की साक्षी का साहिल से झगड़ा हो गया था. उसके बाद साहिल ने साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीभत्स फुटेज में साहिल एक गली में साक्षी को बार-बार चाकू मारता नजर आ रहा है. लोग उस गली से गुजर रहे हैं लेकिन कोई उन्हें रोकता नहीं है. बार-बार चाकू मारने के बाद साहिल ने एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर वार कर दिया. साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ चल रही है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक मासूम मासूम गुड़िया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और फिर पत्थर से कुचल दिया गया. दिल्ली में गरीबों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी। सारी हदें पार कर दी हैं। मैंने इतने सालों के अपने करियर में इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.
Delhi Murder Case girl stabbed to death: ये तस्वीरें हम आपको साफ-साफ नहीं दिखा सकते..क्योंकि वीडियो में एक लड़का नाबालिग लड़की को बेरहमी से चाकुओं से गोद रहा है..वह लड़की पर चाकुओं से अनगिनत वार करता है..घटना 28 मई की रात करीब 8:45 बजे की है। लड़की जब सड़क से गुजर रही थी तभी लड़के ने उसे पकड़ लिया और चाकू से गोद दिया..
लड़के को बचाने के बजाय मौके पर मौजूद लोग वहां से चले जाते हैं.. जब लड़की अधमरी हो जाती है और सड़क पर पड़ी होती है.. तब भी लड़का उसे पत्थर के ब्लॉक से कई बार मारता है..
करीब 90 सेकंड तक हमला करने के बाद लड़के को लगता है कि लड़की मर गई है..फिर वहां से चला जाता है..कुछ लोग सड़क पर दिखाई देते हैं..फिर लड़का वापस आता है..फिर से लड़की पर हमला करता है..मृत लड़की की पहचान 16 के रूप में हुई है -वर्षीय साक्षी..जो शाहाबाद डेयरी इलाके की जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी..पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल और साक्षी के बीच संबंध थे..जो रविवार को अपनी एक दोस्त नीतू के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. जाने का मन बना रही थी...जहां रास्ते में साहिल ने उसे रोक लिया..क्योंकि रविवार को ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी..किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी..फिलहाल आरोपी साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ चल रही है..लेकिन उसका अपराध कैमरे में कैद हो गया है..
ADVERTISEMENT