सोल्जर के साथ बदतमीज़ी करने वाली कौन है ये नशे में टल्ली लड़की, देखें VIRAL VIDEO

Drunk Woman Creating Ruckus on Road vandalising army jeep

CrimeTak

10 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

क्या है पूरा मामला?

एमपी के ग्वालियर में नशे में टल्ली एक लड़की ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में शोर-शराबा कर रही लड़की ने सेना की एक जीप को रोक लिया और इस पर लात मारने लगी। रोकने के लिए बाहर निकले सोल्जर को भी धक्का दे डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कब का है ये वायरल वीडियो?

बताया जा रहा है कि यह घटना 8 सितंबर की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर लड़की हंगामा कर रही है। सड़क पर भीड़ लग चुकी है। वह सेना की एक चीप के सामने खड़ी हो जाती है और फिर इसमें लात मारने लगती है। सैनिक ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देती है। इस दौरान वहां लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया।

पुलिस कर रही है कार्रवाई

पुलिस ने कहा है कि महिला नशे में थी और सड़क पर हंगामा किया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि सेना की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। देखें वीडियो-

    follow google newsfollow whatsapp