सौरभ वक्तानिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा - उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल, प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ में प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े के रंगदारी मांगने की बात कबूली, एनबीसी ने प्रभाकर सैल का बयान दर्ज किया, Get the latest cruise drugs case news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
MUMBAI DRUGS CASE / ARYAN/ WITNESS PRABHAKAR : मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विजिलेंस टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की। प्रभाकर सैल ने एनसीबी की विजिलेंस टीम को दिए बयान में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के रंगदारी मांगने की साजिश में शामिल होने की बात कही है। प्रभाकर सैल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, एनबीसी ने प्रभाकर सैल का बयान दर्ज किया। ये स्पष्ट तौर पर साजिश है और खेल पैसे की उगाही के लिए किया गया। इसमें अकेले समीर वानखेड़े नहीं हैं। हो सकता है कि एनसीबी से और भी लोग शामिल हों।
ADVERTISEMENT
प्रभाकर ने लगाए थे समीर पर संगीन इल्जाम
बता दें कि इस मामले में उस समय सारे समीकरण बदल गए थे जब गवाह प्रभाकर सैल ने मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा दिए थे। दावा कर दिया गया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग हुई थी। इस सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ जांच बैठाई गई और वे इस केस से भी हट चुके हैं।
ADVERTISEMENT