Delhi Crime News: साल 2016 में पंपोर में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में सीआरपीएफ के शहीद (Martyr) हुए जवान की पत्नी (Wife) ने दिल्ली के नेब सराय थाने में ठगी की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ जिसमे एक ज्वेलर भी शामिल है के खिलाफ एफआईआर धोखाधडी (Cheating) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Delhi Crime: शहीद की पत्नी से 20 लाख की ठगी में 11 महीने बाद एफआईआर
Delhi News: पुलवामा में एसआई की शहादत के बाद पीड़िता को सरकार से मिले थे रुपए, सोने में निवेश कराने के नाम पर शोरूम मालिक ने की धोखाधड़ी
ADVERTISEMENT
23 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
2016 में आतंकियों ने पुलवामा के पंपोर में सीआरपीएफ के जवानों पर बड़ा आतंकी हमला किया था। आतंकी हमले में नीतू सिंह के पति संजय सिंह समेत 8 जवान शहीद हो गए थे। सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए की मदद नीतू सिंह को मिली थी। मूलता जौनपुर की रहने वाली नीतू अपने पति की मौत के बाद अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ दिल्ली के संगम विहार में रहने लगी थी।
ADVERTISEMENT
नीतू सिंह अपने पति की पेंशन से अपना खर्च चला रही थी। आरोपी ज्वैलर नीतू सिंह के परिवार को जानता था। नीतू सिंह की शिकायत्वके मुताबिक वो अक्सर छोटा मोटा ज्वेलरी का सामान लेने ज्वैलर की दुकान पर जाया करती थी। इस दौरान ज्वैलर को इस बात की जानकारी मिली कि नीतू सिंह को 20 लाख रुपयों की सरकारी मदद मिली है।
आरोप है कि इन्हीं रुपयों के लिए ज्वेलर ने नीतू सिंह को झांसे में लिया। और उनको समझाया कि अगर वह इस पैसे को सोने में इन्वेस्ट कर देती हैं तो पैसा बड़ी तेजी से बढ़ जाएगा और उन्हें ज्यादा मुनाफा होगा। ज्वैलर के जानकार होने की वजह से नीतू सिंह को उस पर शक नहीं हुआ। और लगातार समझाने की वजह से उन्होंने 20 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। जानकारी के मुताबिक ये सारे पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे।
आरोप है कि ज्वेलर ने सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी जब नीतू सिंह को कोई रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने अपने पैसे मांगे जिस पर ज्वेलर ने कहा कि सोने के दाम गिर गए हैं नुकसान हो गया है और वह पैसे देने में भी आनाकानी करने लगा। जिसके बाद नीतू सिंह अपने भाई के साथ ज्वेलर के पास गई तो उसने उन्हें धमका कर भगा दिया।
जिसके बाद नीतू सिंह पुलिस के पास पहुंची लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने में कई महीनों का वक्त लगा दिया। 19 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में और किस तरीके से नीतू सिंह ने किन शर्तों पर पैसे ज्वैलर को दिए थे। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT