Delhi Uber Driver News: शीशा तोड़ा, बियर की बोतल से गर्दन पर मारा, UBER की महिला ड्राइवर के साथ बदसलूकी

Delhi Uber Driver News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कुछ बनमाशों ने उबर महिला टैक्सी ड्राइवर (Uber Cab Driver Priyanka) पर हमला कर दिया. बीयर की बोतल से उस पर हमला किया.

CrimeTak

12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Uber Driver News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रात में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं ये एक बार फिर देखने को मिला है. कंझावला केस अभी खत्म भी नहीं हुआ जहां, जिंदा अंजली को कार के नीचे घसीट कर ले गए और उसकी मौत हो गई. अब ये नया मामला सामने आया है जहां ऑनलाइन टैक्सी सर्विस कंपनी UBER की एक महिला कैब ड्राइवर पर कुछ बदमाशों ने बियर की बौतल से हमला किया और लूटने की कोशिश की.

महिला ने बताई अपनी कहानी

उबर की महिला कैब चालक प्रियंका (Uber Cab Driver Priyanka) ने बताया कि 9 जनवरी को वो कशमीरी गेट ISBT के पास एक कस्टमर की कॉल पर जा रही थी और कोहरा था तो गाड़ी धीरे चला रही थी. पीड़िता कस्टमर के दिए गए पते से बस 100 मीटर की दूरी पर थी तभी उसके पास 2 लोग आए और पत्थर से कार का शीशा तोड़ दिया. शीशा टूटने के बाद कांच प्रियंका के सिर और शरीर में लगे.

छीना झपटी करने लगे लोग

पीड़िता जैसे ही गाड़ी से बाहर निलकी तो वो लोग उसके साथ छीना झपटी करने लगे और दोनों ने प्रियंका के पैसे छीन लिए. एक ने उसका हाथ पकड़ा, दूसरे ने प्रियंका का मोबाइल छीन लिया. प्रियंका ने भी हिम्मत दिखाई और फोन अपना वापस छीन लिया.

गर्दन और सीने पर गंभीर चोट

चोरों ने गांड़ी छीनने की कोशिश की और प्रियंका चिल्लाने लगी कि गांड़ी मेरी नहीं है. इतने में ही एक आदमी ने उसकी गर्दन पर कांच की बोतल से मारा जिससे प्रियंका को गर्दन, सीने पर गंभीर चोट आई है. प्रियंका ने अपनी चोट को कपड़े से दबा कर रखा ताकि खून ज्यादा ना बहे. इसके बाद प्रियंका को 10 टांके भी लगे हैं. मौके पर पीसीआर वैन पहुंची और उसमें प्रियंका को बैठाकर ले गए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp