Delhi DCW Chief Swati Maliwal Molested News : दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लेने निकलीं महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) खुद छेड़छाड़ की शिकार हो गईं. नशे में धुत एक कार चालक ने पहले रोका और फिर कार में बैठने के लिए कहा. ये घटना दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) के पास हुई.
Swati Maliwal : महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं स्वाति मालीवाल रात 3 बजे ऐसे हुईं छेड़छाड़ की शिकार, जानें पूरी घटना
Delhi DCW Swati Maliwal Today News : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी (Molested) करने वाला आरोपी गिरफ्तार. ये है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
19 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
स्वाति ने उसे नजरअंदाज किया तो कार वाला आगे चला गया और फिर यू टर्न लेकर आया. इसके बाद फिर से कार में बैठने के लिए कहने लगा. इसके बाद स्वाति उस कार चालक को समझाने लगीं तो उसने कार के शीशे को बंदकर उनका हाथ पकड़ लिया और करीब 15 मीटर तक घसीटा (Swati Maliwal Dragged).
ADVERTISEMENT
इस बारे में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि... कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी. तभी मेरे साथ छेड़छाड़ हुई. जब मैंने उस कारवाले को पकड़ा तो उसने गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने मेरी जान बचाई.
स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ : रात 3 बजे एम्स के पास की घटना
DCW दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी (Molested) करने वाला आरोपी कार चालक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि नशे में धुत कार सवार आरोपी ने पहले बदसलूकी की और फिर कार से 10-15 मीटर तक घसीटा भी.
ये घटना दिल्ली एम्स के गेट नंबर-2 के पास 18-19 जनवरी की देर रात 3 बजे के आसपास हुई. पुलिस को सूचना मिली थी एम्स बस स्टॉप के पीछे DL3CCT 4932 बलेनो सफेद रंग वाले ने एक महिला की तरफ गलत तरीके से इशारा किया है. इसक बाद कुछ तक घसीटा भी है. लेकिन वो लेडी बच गई है.
कारवाला मेरे पास आकर रुका और बुरी नीयत से कार में बैठने को कहा : स्वाति मालीवाल
Delhi Swati Maliwal News : दिल्ली पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो महिला ने बताया कि बलेनो कार चला रहा एक व्यक्ति नशे में था. वो कार वाला मेरे पास आकर रुका. फिर उसने बुरी नीयत से कार में बैठने को कहा. जब मना किया तो वह चला गया और फिर सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया. उसने एक बार फिर उसे कार में बैठने को कहा. महिला ने मना कर दिया और उसे फटकारने के लिए ड्राइवर साइड की खिड़की के पास चली गई. कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ाया जिससे उसका हाथ फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चली गई. इसके बाद आरोपी की तलाश करते हुए उसे पकड़ लिया गया. बाद में पता चला कि जिस महिला के साथ ये घटना हुई है वो कोई और नहीं बल्कि स्वाति मालीवाल हैं.
स्वाति मालीवाल ने दी लिखित शिकायत
Swati Maliwal Latest News : स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत दी. जिसके बाद आरोपी वाहन चालक की मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी हरीश चंद्र है. ये लेफ्टिनेंट दुर्जन सिंह का बेटा है. इसकी उम्र करीब 47 साल है. ये संगम विहार का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT