गर्लफ्रेंड ने नल्ला कहकर चिढ़ाया तो नाराज प्रेमी ने की आत्महत्या, पूरी खबर हैरान कर देगी

Delhi News : गर्लफ्रेंड को आपत्तिजनक हालत में प्रेमी ने किसी दूसरे लड़के के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इस पर लड़की ने प्रेमी को नल्ला कहा था. फिर लड़के ने किया सुसाइड. दिल्ली के शाहदरा का मामला.

crime news

crime news

16 May 2023 (अपडेटेड: May 16 2023 5:52 PM)

follow google news

Delhi News : दिल्ली के शाहदरा के जगतपुरी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय लड़के ने प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली. मरने वाले युवक का नाम करन मल्होत्रा है. उसने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना 30 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. जिसकी FIR पुलिस ने 6 मई को दर्ज की गई है. दरअसल, सुसाइड से पहले करन ने अपने माता-पिता को फोन कर ऐसी-ऐसी बातें बताई थीं जिसे सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए थे. पिता द्वारा मामला ब्लैकमेलिंग का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी की ली जा रही है. परिवार से भी पूछताछ की जाएगी.

सांकेतिक फोटो Crime Tak

मरने से पहले करन ने अपने पिता को क्या बताया था?

पिता ने Crime Tak को  बताया कि करन 29 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने दोस्त नवनीत के साथ अपनी कार बलेनो से घर से निकला था. दोनों दोस्त किसी काम से गुरुग्राम के सेक्टर-29 जा रहे थे. वहां पहुंचने के बाद उसने अपनी प्रेमिका को अपने दोस्त के साथ देखा. जब करन उससे मिलने का कारण पूछता है, तो प्रेमिका और उसका दोस्त गुस्सा हो जाते हैं और उससे बहस करने लगते हैं.  बहस करने के बाद दोनों नाराज हो गए और करन की पिटाई करने लगे. उनकी कार को भी ईंट-पत्थर मारकर तोड़ दिया गया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने करन पर चाकू से वार करने की कोशिश की लेकिन करन भागने में सफल रहा. भागते समय, उसकी प्रेमिका और दोस्त ने करन को उकसाया कि वे एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं और वे जल्द ही शादी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि करन में मर्दानगी की क्षमता नहीं है. बेहतर है कि वह आत्महत्या कर ले और दोनों ने उसकी कार की टूटी हुई खिड़की की तस्वीरें खींची और कहा "जैसी नल्ली कार वैसा नल्ला करन" स्टेटस के साथ अपलोड करेंगे ये फोटो.

करन (फाइल फोटो)

करन सुबह घर आने के बाद परिजनों की गैरमौजूदगी में सुसाइड नोट लिखकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. करन की मां उसे अस्पताल ले गई, अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता ने ये भी बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे जब करन घर पहुंचा तो वह काफी डरा हुआ था. पूछने पर करन ने सबकुछ दोहराया कि कैसे उसे सुसाइड के लिए उकसाया जा रहा था. जिस पर पिता ने उसकी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्त को बुलाया और कहा कि करन को भड़काओ नहीं वरना मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा दूंगा. फिर उसकी गर्लफ्रेंड ने धमकी दी कि वह पिता और पुत्र के खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराएगी. यह सुनकर बेटा और दुखी हो गया.

पिता के मुताबिक, कार गुरुग्राम के सेक्टर 29 में थी. करन उदास था इसलिए करन के माता-पिता सुबह करीब 7 बजे स्कूटी से अपनी कार लेने के लिए निकले. करन उस वक्त घर में अपनी दादी के साथ था. पीएनबी बैंक के सामने करन की कार का शीशा टूटा हुआ मिला, जहां कार के पास कुछ ईंटें और चाकू भी पड़े थे. घटना के समय करन के दोस्त ने कार की चाबी छीन ली थी. उसके दोस्त को फोन भी किया लेकिन उसने चाबी वापस करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह टूटी हुई चाबी को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करेगा और लिखेगा "जैसी टूटी कार की चाबी वैसा हे करन".

ये बातें चैट से पता चलीं

करन के पिता ने बताया कि एक मई को गीता कॉलोनी में एक दुकान से फोन अनलॉक कराया गया था. जब करन का फोन चेक किया तो पाया कि उसकी एक दोस्त पारस के साथ वॉट्सऐप चैट थी. जिसमें उसने करन से लिया कर्ज नहीं चुकाने का पता चला. पारस के आश्वासन पर करन ने कुल 21 लाख रुपये तीसरे शख्स को दे दिए.

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp