Delhi Rape Case: 13 साल की नाबालिग से रेप, प्रेगनेंट होने पर हुआ खुलासा

Delhi Rape Case: 13 साल की नाबालिग से रेप, प्रेगनेंट होने पर हुआ खुलासा

CrimeTak

21 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Delhi Rape Case: दिल्ली के समय पुर बादली इलाके में 23 साल के युवक ने 13 साल की नाबालिग लड़की का किया रेप. घरवालों को इस बात की जानकारी तब लगी जब लड़की 6 महीने की गर्भवती हो गई. इसके बाद घर वाले उसे लेकर अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने लोगों को बताया कि 13 साल की बच्ची प्रेग्नेंट है, और उसे कुछ ऐसी दवा दी गई है जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो जाए. जिसकी वजह से ब्लीडिंग होने लगी और लड़की की तबीयत खराब हो गई.

घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट रेप की धारा 376 और धारा 315, यानी बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने की कोशिश के मामले के तहत एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक पीड़िता की हालत खतरे के बाहर है लेकिन बच्चा की पैदा होने के तुरंत बाद मौत हो गई थी.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफ आई आर दर्ज की और आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा 12 जनवरी को उस वक्त हुआ जब घर वालों को बच्ची का पेट देखकर शक हुआ था. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp