Delhi : न नंबर, न पहचान, न सुराग, फिर भी दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले ऑटो ड्राइवर को ऐसे दबोचा, DU की छात्रा से की थी गंदी हरकत

Delhi Crime news : 3 महीने बाद पकड़ा गया ऑटो ड्राइवर. डीयू की छात्रा से ऑटो में की थी छेड़खानी. न नंबर था. न नाम. ना पहचान, फिर भी पकड़ लिया दिल्ली पुलिस.

DU Girl Student Molested : सांकेतिक फोटो

DU Girl Student Molested : सांकेतिक फोटो

11 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 11 2023 9:15 PM)

follow google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi News : दिल्ली विश्वविद्यालय की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले ऑटो ड्राइवर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 3 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़ में आया ऑटो ड्राइवर उन लड़कियों को टारगेट करता था जो अकेली होती और जिनकी उम्र कम होती। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी रेप और अपहरण के मामले दर्ज है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा ऑटो ड्राइवर की जांच की थी। 

DU Girl Student Molested : सांकेतिक फोटो

DU Girl Student Molested : 15 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय की नाबालिग छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी कि एक ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी की है. उसे गलत तरीके से छुआ है। पीड़िता के मुताबिक, वारदात उस वक्त हुई जब वो आईएसबीटी से अपने कॉलेज ऑटो से आ रही थी। जब ऑटो वाले ने गलत हरकत को अंजाम दिया तो छात्रा घबरा गई और भाग कर बस स्टैंड की तरफ चली गई. इस दौरान पीड़िता ने ऑटो का नंबर भी दर्ज नहीं किया था.

पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। ऑटो के नंबर ना होने की वजह से पुलिस ने पीड़िता से जितना हो सका आरोपी के हुलिए के बारे में पूछताछ की और टाइमिंग के हिसाब से एक-एक ऑटो की जांच करने शुरू कर दी। कई ऑटो को वेरीफाई करने के बावजूद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान पुलिस की जांच लगातार जारी रही। करीब 100 से ज्यादा ऑटो की जांच की जा चुकी थी, इस बीच दिल्ली पुलिस को एक जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने जांच करके आरोपी ऑटो चालक राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह उन लड़कियों को टारगेट करता जो अकेली होती। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ रेप और अपहरण के मामले पहले से ही दर्ज है.

    follow google newsfollow whatsapp