Delhi News: दुनिया में एनिमल लवर्स (Animal Lovers) की कमी नहीं है. ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने पेट एनिमल्स को परिवार का सदस्य मानते हैं और उनको बिल्कुल बच्चों की तरह प्यार करते हैं. ऐसे में अगर कोई उनके बच्चे को चुराता है तो इसका उन पर गहरा असर पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक चोर पप्पी को चुराकर अपने साथ ले गया. लेकिन किस्मत से पुलिस ने पप्पी को समय रहते ढूंढ लिया.
दिल्ली पुलिस ने कुत्ता चोर को किया गिरफ्तार, की थी शिह त्जू की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की कार्रवाई
Delhi News: टेरो कार्ड रिडर श्रूती से कैसे Rock star Nanhi को पुलिस ने खोजा..
ADVERTISEMENT
Crime Tak
18 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
मामला दक्षिण दिल्ली की सीआर पार्क से सामने आया है. जहां एक थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कुत्ता चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी 17 फरवरी की दोपहर 3:00 बजे के करीब का है, जिसमें देखा गया कि काले कपड़े में एक शख्स कंधे पर बैग रखकर पप्पी को चुराने के लिए पीछे की ओर भाग रहा है और अंत में पप्पी को चुराकर अपने बैग में रख लेता है. मौका देखते ही चोर रफू चक्कर हो जाता है.
पीड़िता की शिकायत पर सीआर पार्क थाना पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया. कई टीमें बनाई गईं और 100 से 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. आखिरकार दो आरोपितों को दबोच लिया गया. वहीं पुलिस ने नवादा से पप्पी को सकुशल बरामद कर महिला को सौंप दिया.
कहते हैं पप्पी एक ऐसा जानवर है जो इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है. लेकिन ज़रा सोचिए कि इस बेजुबान ने इतने दिनों तक क्या मुसीबत झेली होगी. सजा मिलनी चाहिए
ADVERTISEMENT