दिल्ली के इस बड़े मॉल में TOY शॉप सेल्समैन ने 7 साल की बच्ची से गंदी हरकत की, अपने बच्चों को ऐसे बचाएं

Delhi V3S Mall News : दिल्ली के V3S Mall के एक टॉय शॉप में 7 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न. सेल्समैन ने बच्ची से की गंदी हरकत. बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जरूर बताएं. CRIME TAK से जानें Good touch, Bad Touch के टिप्स.

child crime news

child crime news

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 5:16 PM)

follow google news

Delhi News : दिल्ली के एक मॉल में घुमने आई 7 साल की बच्ची के साथ टॉय शॉप (Toy Shop) में गंदी हरकत (Sexual Abuse) की गई. टॉय शॉप के सेल्स मैन ने बच्ची को सेक्सुअली असॉल्ट (Child Sexually Assault) किया. बच्ची अपनी दादी के साथ दिल्ली के  प्रीत विहार V3S मॉल (V3S Mall) में आई थी. दादी जब उसकी वॉशरूम गईं तो बच्ची मॉल के एक टॉय शॉप में चली गई. 

Child Sexually Assault सांकेतिक फोटो

वहां बच्ची को अकेला देखकर सेल्समैन ने उसे घुमाने के बहाने गंदे तरीके से टच (Bad Touch) करने लगा था. इस घटना से बच्ची सहम गई. बच्ची की दिल्ली महिला आयोग में काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई. अब दिल्ली पुलिस ने उस आरोपी सेल्समैन को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार हुआ सेल्समैन 30 साल का धीरज कुमार है. ये आरोपी धीरज कुमार दिल्ली के सरिता विहार इलाके के आली गांव का रहने वाला है. ये उसी मॉल के टॉय शॉप में काम करता है. 

Delhi mall molested accused arrested

30 अप्रैल को मॉल में हुई थी घटना, सीसीटीवी से मिला सुराग

7 साल की बच्ची को सेक्सुअली असॉल्ट करने की ये घटना 30 अप्रैल की है. बच्ची अपनी दादी के साथ V3S मॉल आई थी. बताया जा रहा है कि बच्ची को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी थी. उसे अहसास हुआ कि वो अंकल गंदी हरकत कर रहे हैं. जिससे वो काफी परेशान हो गई. बच्ची से जब उसकी दादी मिलीं तो वो परेशान थीं. इसके बाद बच्ची को दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में मेडिकल टेस्ट हुआ. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और महिला आयोग को जानकारी दी गई. फिर दिल्ली महिला आयोग की काउंसलिंग टीम ने उस बच्ची से बात की. उसकी काउंसलिंग करने के बाद ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद मॉल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की. अब आरोपी धीरज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Child Sexually Assault सांकेतिक फोटो

भारत में हर 155 मिनट में बच्चे के साथ सेक्सुअल अब्यूज

Child Abuse News : बच्चों पर गंदी नजर रखने वालों के बारे में जानने से पहले इस रिपोर्ट को समझें. दुनिया की जानी-मानी एजेंसी इंटरपोल ने हाल में ही एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में हर 155 मिनट यानी क़रीब ढाई घंटे में एक बच्चे का यौन शोषण होता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हर 13 घंटे में 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों का यौन उत्पीड़न हो रहा है. इनमें वो बच्चे भी शामिल हैं जिनके पैदा हुए 3 महीने ही बीते थे. ऐसे दुधमुंहे बच्चे से लेकर 10 साल तक के बच्चों के साथ ऐसी दरिंदगी हुई है. जिसे जानकर मन सिहर उठता है.

इंटरपोल की ये रिपोर्ट साल 2017 से साल 2020 के आधार पर बनाई गई है. इसमें ये बताया गया है कि इन 3 सालों में भारत के 240 लाख बच्चे ऑनलाइन सेक्सुअल अब्यूज के शिकार हुए. इसमें इजाफा तब और ज्यादा हुआ जब से कोरोना लॉकडाउन के बाद बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करने लगे. अमेरिका की जानी मानी एक संस्था NCMEC ने भी भारत में बच्चों को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन बच्चों के माता-पिता वर्किंग यानी कामकाजी हैं, उनके बच्चे सेक्सुअल अब्यूज के शिकार ज्यादा बन रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे वर्चुअल दुनिया में ऑनलाइन गेम्स के जरिए या फिर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आ रहे हैं.

इसके बाद वर्चुअल दोस्ती करने वाले ही उन्हें बातों में फंसाकर सेक्सुअली असॉल्ट कर रहे हैं या फिर उनसे क्राइम भी करा रहे हैं. बच्चों को इतना सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है कि वो इसके खतरे से भी अंजान रह जाते हैं. ये तो रही ऑनलाइन दुनिया की बात. अब ज़रा थानों में दर्ज होने वाले आंकड़ों पर नजर डालते हैं. NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ें बताते हैं कि साल 2020 में पूरे देश में पॉक्सो केस में 47 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए. यानी हर दिन 130 केस हुए. मतलब हर घंटे 6 बच्चों के साथ दरिंदगी हुई.

आप खुद सोचिए ये आंकड़े कितने डराने वाले हैं. आपको बता दें कि पॉक्सो यानी द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट... वे मामले होते हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चों से लेकर 18 साल से कम उम्र के लड़के या लड़की... दोनों के साथ होने वाले सेक्सुअल असॉल्ट को शामिल किया गया है.

कैसे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं

how To know good Touch Bad Touch

  • अपने बच्चों को प्राइवेट पार्ट के बारे में जरूर बात करें और फोटो दिखाकर समझाएं
  • मम्मी-पापा के अलावा कोई भी उस पार्ट को टच करे तो तुरंत शोर मचाने लगे
  • अपने बच्चों को रोजाना गले जरूर लगाएं. गले लगाने से वो खुलकर बात करते हैं.
  • अगर बच्चे को अब्यूज किया जाता है तो उसके व्यवहार में काफी बदलाव आता है. 
  • इसलिए डेली रूटीन में बच्चे में जब ये बदलाव दिखे तो तुरंत अलर्ट हो जाएं
  • इस बारे में बच्चों से खुलकर बात करें और उनकी बात पर जरूर भरोसा करें.

 

कैसे जानें कि आपका बच्चा शिकार हुआ है

  • बच्चा अचानक रूटीन से कुछ अलग करने लगेगा. 
  • जैसे बच्चा गर्मी में सर्दियों के कपड़े पहनने लगेगा. 
  • अगर खूब हंसता-खेलता रहेगा तो गुमसुम रहने लगेगा.
  • रूटीन से ज्यादा खाना खाने लगेगा या फिर कम खाएगा. 
  • ज्यादा चिड़चिड़ा होगा या अचानक सोना बंद कर देगा. 
  • इसलिए उसे सेफ टच और अनसेफ टच के बारे में बताएं.

 

    follow google newsfollow whatsapp