Delhi : दिल्ली के फर्जी पुलिसवाले, असली वर्दी, वॉकी टॉकी ले स्पा और मसाज सेंटरों में करते थे छापेमारी, लूटते थे पैसे

Delhi police : गिरफ्त में फर्जी पुलिस वालों का गैंग, दिल्ली के स्पा सेन्टर्स में डाली थी रेड, दिल्ली पुलिस के आईकार्ड, वर्दी बरामद

Delhi :  दिल्ली के स्पा सेन्टर्स में डाली थी रेड, दिल्ली पुलिस के आईकार्ड, वर्दी बरामद

Delhi : दिल्ली के स्पा सेन्टर्स में डाली थी रेड, दिल्ली पुलिस के आईकार्ड, वर्दी बरामद

04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 3:55 PM)

follow google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi News : दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने फर्जी पुलिसवालों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो पुलिस की वर्दी में वायरलेस सेट लेकर छापेमारी करते थे और वर्दी का डर दिखाकर लोगों से उगाही करते थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग दुकानों में जाते,  स्पा सेंटर की तलाश में रहते फिर यह नकली आई कार्ड लेते वायरलेस सेट लेते और गाड़ी से ऐसे पहुंचाने जैसे असली पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची है। 

लुटेरों के इस गैंग के बारे में दिल्ली पुलिस को तब जानकारी मिली जब 25 नवंबर को एक कॉलर ने पुलिस को जानकारी दी की पांच लोग उसके घर में आ गए और उसे 33 हजार कैश और दो मोबाइल लूट कर चले गए। कॉलर ने पुलिस को बताया कि सभी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी उनके पास आई कार्ड थे और वायरलेस सेट भी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 22 नवंबर को भी इसी तरीके से कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर 50 हजार रुपयों की लूट की थी। एक जैसी दो वारदातों की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस समझ गई कि कुछ लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में लूटपाट कर रहे हैं। पुलिस को यह भी पता लगा कि यह दो मोटरसाइकिलों पर आते हैं। केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों वारदातों की जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज  खंगालने शुरू कर दिए ताकि आरोपियों की कुछ लीड मिल सके।

 

कागज के टुकड़े से मिली पहली लीड

Delhi Crime News : 22 नवंबर वाली लूट के मामले में जब दिल्ली पुलिस की टीम पीड़ित के घर पहुंची तो जांच के दौरान उनके हाथ एक छोटा सा कागज का टुकड़ा लग गया। जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ की ये आरोपियों का ही हो सकता है। कागज का यह टुकड़ा ऑनलाइन पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट का हिस्सा था। अप्रैल 2023 का यह कागज पुलिस के लिए बेहद अहम सुराग साबित हुआ।

पुलिस ने इस कागज के टुकड़े की जांच करनी शुरू कर दी जांच के दौरान पुलिस ने स्पेशल ब्रांच में परमिशन देने वाले उसे पुलिस वाले से और जिसने परमिशन ली थी नेपाल में मौजूद उस शख्स से भी बात की। फिर पुलिस को मौजपुर के गोंडा के रहने वाले एक संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली जो खुद को पुलिस अफसर बताकर वेरिफिकेशन करने की बात कहता था। यह सुराग के बाद पुलिस जीशान उर्फ़ शानू नाम के शख्स के पास पहुंचती है और उसे पकड़ती है। जीशान से पूछताछ के बाद पुलिस दो और आरोपियों की पहचान करती है और उन्हें पकड़ती है। फिर जांच के बाद तीनो को गिरफ्तार किया जाता है। इन तीनों गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने वॉकी टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल पुलिस के स्टीकर, सायरन और पुलिस की वर्दी बरामद की जो वारदात के वक्त यह लोग पहनते थे।

 

आरोपी जीशान के जरिए पूरे गैंग का खुलासा

Spa Raid Fake Delhi Police : पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गैंग का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जीशान नाम का शख्स है। जीशान अपने साथी जुबेर से दिल्ली पुलिस की वर्दी का जुगाड़ किया था। इनका तीसरा साथी समीर स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का नंबर का जुगाड़ करता था। फिर अमजद नाम का एक शख्स फर्जी कस्टमर बनकर इन स्पा सेंटर में जाता था फिर वह सिग्नल देता था जिसके बाद बाकी गैंग मेंबर पुलिस टीम बनाकर छापा मार देते थे। जीशान खुद को सब इंस्पेक्टर जाकिर खान बताता था इमरान खुद को कांस्टेबल अशोक राणा बताता था। इनकी हाव-भाव वॉकी टॉकी और आई कार्ड देखकर किसी को इन पर शक भी ना होता था। फिलहाल इसे पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर इन्हें वॉकी-टॉकी किस तरीके से मिला था और इन्होंने वर्दी कहां से लिया था।


 

    follow google newsfollow whatsapp