Delhi News : एम्स हॉस्पिटल के एक हॉस्टल मेस के कई ऐसे फोटोज सामने आए हैं, जहां FSSAI की जांच के बाद खाने में कीड़े मिले है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी रंजीत सिंह का कहना है कि कई ऐसे हॉस्टल हैं जिनके लाइसेंस नहीं हैं और हॉस्टल नंबर 7 की जगह हॉस्टल नंबर 12 का लाइसेंस दिखा कर गुमराह करने की कोशिश की गई.
Delhi News : दिल्ली के AIIMS हॉस्टल में मिल रहा है कीड़े वाला खाना
Delhi Aiims: एम्स हॉस्पिटल के एक हॉस्टल मेस के कई ऐसे फोटोज सामने आए है, जहां FSSAI की जांच के बाद खाने में कीड़े मिले है, मेस में लंबे समय से गड़बडी की शिकायत सामने आ रही थी.
ADVERTISEMENT
26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने संस्थान के खिलाफ अवाज उठाई है और अब छात्रावास मेस को बंद कर दिया गया है. डॉक्टर्स ने ट्वीट करके भी ये बताया कि मेस में किसी भी तरह की साफ-सफाई नहीं थी. खराब सबजियां, हर तरफ गंदगी थी. मामले को लेकर एम्स के डायरेक्टर को चिट्ठी भेजी गई और उसमें साफ लिखा गया कि 10 अगस्त को FSSAI की टीम ने अचानक निरीक्षण किया और खाने में कीड़े पाए गए.
ADVERTISEMENT
क्या थी मेस में गड़बड़ी ?
RDA अध्यक्ष डॉ. जसवंत जांगडा का कहना है कि मेस में लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही थी, मेस में समान की कमी बार बार होने लगी थी, इसके लिए चेतावनी को बार-बार नजरअंदाज किया गया. निरीक्षण के दौरान छात्रावास वार्डन,सुरक्षा अधिकारी,FSSAI के एक अधिकारी,आरडीए,साइंटिस्ट्स ऑफ यंग सोसाइटी और एम्स स्टूडे़ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
क्या है डॉक्टर्स का आरोप ?
डॉक्टर्स का कहना है कि मेस में खाना काफी गंदे हालात में बनाया जा रहा है. खाने की सबजियां सड़ रही है,खाने में कीड़े भी पाए गए है. खाने के सेंपल्स जांच के लिए भी भेजे गए है. डॉक्टर्स की इतनी मेहनत करने के बावजूद भी खाने में इतनी लापरवाही बीमारी को बुलावा देना है.
Note : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT