Delhi School News: दिल्ली के नागलोई इलाके में दिल्ली (Delhi) सरकार (Government) के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्लास रूम में छत का पंखा (fan) छात्राओं (Students) के ऊपर गिरने से दो छात्राएं घायल (Injured) हो गई। मामला बीते शनिवार का है जहां 9वी कक्षा के क्लास रूम में पढ़ाई करते वक्त अचानक चलता हुआ छत का पंखा छात्राओं के ऊपर आ गिरा। जहां पंखे की चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गई ।
Delhi Crime: सरकारी स्कूल की क्लास में छात्रा के सिर पर गिरा पंखा, घायल
Delhi News: घायल छात्राएं 9वीं क्लास की स्टूडेंट हैं और हादसा उस वक्त हुआ जब वो क्लास रूम में थीं। बच्ची को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
ADVERTISEMENT
30 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
घायल में से एक छात्रा को बेहोशी की हालत में तुरंत स्कूल प्रशासन द्वारा संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दोबारा स्कूल भेज दिया गया। वही घटना के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा पीड़ित छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उन्हें किराया देकर घर भेज दिया। यह मामला उस वक्त बिगड़ गया जब घर पहुंची छात्रा अचानक बेहोश हो गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी।
ADVERTISEMENT
जिसके बाद परिवार वालों ने तुरंत मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी और जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने दोबारा छात्रा को स्कूल में बुलवाया लिया। जहां स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा की स्थिति देखकर स्कूल प्रशासन ने उसे पास के सोनिया हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया।
बच्ची के सिर का सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है। वही पीड़ित परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी बेटी के साथ यह हादसा हुआ। जहां क्लास रूम की छत में सीलन आई हुई थी और सीलन की वजह से पंखे की रॉड सड़ गई थी और इसी वजह से चलता हुआ पंखा टूट कर नीचे गिर गया।
पीड़ित परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने पहले मामले को हल्के में लिया और स्कूल पहुंचे परिजनों को रिक्शे का किराया देकर घायल लड़की को घर भेज दिया। वही पूरे मामले में स्कूल प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है और इस घटना परमें कुछ भी कहने से स्कूल प्रशासन बच रहा है। छात्रा को लगातार चक्कर आ रहे हैं और इसकी स्थिति ठीक नहीं है जिसको लेकर छात्रा के माता-पिता घबराए और डरे हुए हैं।
ADVERTISEMENT