Delhi News: अवैध संबंध के चलते युवक को शादी में दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से मारा, हुई मौत

Delhi News: दिल्ली (Delhi) के नबी करीम इलाके में शादी समारोह के दौरान एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर चाकू (Stabbed With Knife) से वार कर हत्या (Murder) कर दी गई.

CrimeTak

29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के नबी करीम इलाके में शादी समारोह के दौरान एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर चाकू (Murder News) से वार कर हत्या कर दी गई. मरने वाले शख्स की पहचान जतिन के रूप में हुई है. पुलिस की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सौरव ने खुलासा किया है कि जतिन की उसकी पत्नी से नजदीकियां थीं. इस बात से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया.

सौरव की पत्नी से थी नजदीकियां

जानकारी के मुताबिक, जतिन परिवार के साथ नबी करीम इलाके में रहता था. इसके परिवार में मां के अलावा दो बड़े भाई है. इसी इलाके में आरोपी सौरव का परिवार भी रहता है. किसी तरह जतिन की उसकी पत्नी से नजदीकियां हो गई थीं. इस बात को सौरव झेल नहीं पाया और सौरव ने जतिन को मारने की योजना बनाई. जतिन एक बारात में शामिल था. सौरव को इस बात का पता चल गया और वो वहीं पहुंच गया. अंदर पहुंचते ही उसने जतिन पर चाकू से हमला कर दिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp