दिल्ली से मनीष चौरसिया की रिपोर्ट
Delhi Metro में अश्लीलता फैलाने वालों पर अब फ्लाइंग स्कवॉड की रहेगी नज़र, ऐसी ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस'
delhi metro latest news : दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता करने वाले हो जाएं सावधान. अब सादे ड्रेस में पुलिस होगी तैनात. अश्लीलता फैलाने पर होगा ये एक्शन.
ADVERTISEMENT
delhi metro viral news
08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 2:49 PM)
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल (Metro Bikini Girl) तो कभी लड़के के सरेआम मस्टरबेट जैसी अश्लील हरकत पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो की एक फ्लाइंग टीम सादे ड्रेस में अलग-अलग कोचों में तैनात रहेगी. इसके जरिए जैसे ही ऐसी अश्लील हरकत के बारे में जानकारी मिलेगी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा. मेट्रो में अब अश्लीलता फैलाने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। डीएमआरसी (DMRC) ने इसके लिए अब तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि अब पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मेट्रो ट्रेन के डिब्बों के अंदर पेट्रोलिंग करेंगे। पेट्रोलिंग करने वाले सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं। डीएमआरसी का कहना है कि उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड बनाए हैं जो टाइम टाइम पर लोगों पर नजर रखने के लिए खुद मेट्रो में सफर करेंगे।
ADVERTISEMENT
CCTV के जरिए भी रखी जाएगी कड़ी नजर
डीएमआरसी कोच के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का और बेहतर तरीके से किस तरह इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर भी योजना बना रही है। मेट्रो की रेड लाइन पर कुछ पुराने डिब्बों में कैमरे नहीं लगे हैं उन डिब्बों में भी अब कैमरे लगाने का काम किया जाएगा। डीएमआरसी का कहना है कि हम मेट्रो को और सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहे हैं निगरानी पर अब हमारा विशेष ध्यान रहेगा और इसके लिए ट्रेन में फ्लाइंग स्कवॉड भी अब ज्यादा एक्टिव मोड पर काम करेगी।
बिकनी गर्ल के वायरल होने के बाद लिया एक्शन
Delhi Metro Bikini Girl Viral : आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी आपत्ति जताई थी। अभी हाल ही में 28 अप्रैल को मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई पड़ रहा था। इस मामले में एफआइआर भी दर्ज की गई है। इसके पहले डीएमआरसी एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी कर चुकी है जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है। डीएमआरसी ने बताया कि फ्लाइंग स्कवॉड का इस्तेमाल पहले महिला कोच में पुरुषों की एंट्री ना हो इसके लिए किया जाता था अब यही फ्लाइंग स्कवॉड आपत्तिजनक चीजों पर भी नजर रखेगी डीएमआरसी की पांच फ्लाइंग स्कवॉड हैं और हर फ्लाइंग स्कवॉड में 3-4 लोग रहेंगे।
ADVERTISEMENT