Delhi News: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में आपसी रंजिश में किशोर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली के तिमारपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश में कत्ल
Delhi News: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में आपसी रंजिश में किशोर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
10 May 2023 (अपडेटेड: May 10 2023 6:43 PM)
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) कार्यालय के पास फतेह सिंह रोड पर हुई इस घटना के संबंध रात करीब दस बजे फोन पर सूचना मिली थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर कुणाल उर्फ बल्लू घायल हालत में मिला और उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कलसी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आरोपी और उक्त व्यक्ति के बीच पहले से विवाद चल रहा था।
ADVERTISEMENT