Delhi News: असम से आई लड़की को दिए ड्रग्स फिर होटल ले जाकर किया रेप

Delhi News: दिल्ली के लाजपत नगर (Lagpat Nagar) में लड़की को होटल ले जाकर किया रेप (Rape), आरोपी ने कॉफी में मिलाया नशीला पदार्थ

CrimeTak

04 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi Rape News: दिल्ली के लाजपत नगर (Lagpat Nagar) से रेप (Rape) का मामला सामने आया है. यहां असम की रहने वाली एक छात्रा के साथ डॉक्टर ने रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने नाम बदलकर दोस्ती की थी. पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही है. जिसके चलते वो लाजपत नगर आती जाती रहती है. एक दिन उसे लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में शख्स से मुलाकात हुई जिसने खुद को डॉक्टर बताया और अपना नाम डॉ. अमर भट्ट बताया. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई और उसके बाद दोनों खाना खाने चले गए.

होटल में ले जाकर किया रेप

पीड़िता का आरोप है कि जो कॉफी पी थी उसमें नशीला (Drugs) पदार्थ था. इसके बाद वो शख्स उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी ने लड़की को शादी करने का झांसा दिया और किसी को भी उसकी शिकायत न करने को कहा. इस घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची जिसके बाद जब उसने आरोपी डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

लिव-इन में रहने का झांसा दिया फिर आरोपी हुआ फरार

उसकी फोटो लेकर पीड़िता हॉस्पिटल गई जहां पता चला कि उसका नाम अमर भट्ट नहीं बल्कि डॉ. खालिफ है. आरोपी का असली नाम और पता मिल जाने पर पीड़िता ने उसे संपर्क किया. इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के बाद जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया जिसके बाद आरोपी ने लिखित में दिया कि वो दोनों लिव-इन में रहेंगे जिसके बाद आरोपी खालिफ फरार हो गया.

    follow google newsfollow whatsapp