Delhi Kanjhawala : दिल्ली के कंझावला में लड़की की मौत मामले में रेप की जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

Delhi Kanjhawala case Rape Update : दिल्ली कंझावला केस में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report of Girl) आई. सूत्रों के अनुसार, जांच में रेप की पुष्टि (Rape) नहीं हुई.

CrimeTak

03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Kanjhawala Case Latest : देश की राजधानी दिल्ली में बलेनो कार के नीचे आकर लड़की की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि (Rape) नहीं हुई है. यानी लड़की से किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई थी. बल्कि ये पूरा मामला एक्सीडेंट (Delhi Accident) का ही था.

लेकिन सवाल वही है कि हादसे के बाद कार के नीचे फंसी लड़की के बारे में पांचों आरोपियों को भनक लगी थी या नहीं. अगर उन्हें अंदेशा हो गया था तो भी क्या वे जानबूझकर लगातार कार चलाते रहे या फिर वाकई उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी. ये आगे जांच में पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा. बहरहाल, इस दिल्ली के कंझावला केस में अब फॉरेंसिक साइंस की रिपोर्ट आने का इंतजार है. FSL की रिपोर्ट के बाद पूरा केस साफ हो जाएगा.

इस बीच, दिल्ली के कंझावला केस को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की. इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी गई है. बता दें कि इससे पहले कंझावला केस में कई बड़े खुलासे हुए. जिसमें ये पता चला है कि स्कूटी पर सिर्फ अकेली वो लड़की नहीं थी बल्कि उसकी दोस्त भी थी. जो इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुई थी. इसके बाद वो मौके से तुरंत चली गई थी वहीं दूसरी लड़की कार में फंसकर घसीटती चली गई थी.

इस OYO होटल में दोनों लड़कियां थीं, हुआ था झगड़ा

Kanjhawala Girl Accident: दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में रविवार की देर रात कार से टक्कर के बाद लड़की के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस जांच में नया मोड़ सामने आया है. अब इस मामले में OYO होटल के मैनेजर ने एक खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने जांच में बताया कि घटना के दौरान युवती के साथ स्कूटी पर उसकी सहेली भी मौजूद थी लेकिन कार से टक्कर के बाद उसे हल्की चोटें आयीं और डर के कारण घटना स्थल से भाग गयी थी.

अब इस मामले में ओयो होटल के मैनेजर अमित ने एक खुलासा किया है, मित के अनुसार, दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास आई थीं. वे रात 1.15 बजे के आसपास होटल से निकलींमैनेजर ने बताया कि यहां पहले भी ये दोनों लड़कियां आती थीं. और उस रात भी दोनों ने यहीं एक कमरा बुक किया था. दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह वहां से चली गई. होटल के मैनेजर ये भी कहा कि दोनों लड़कियां नशे की हालत में थीं.

पिता की 8 साल पहले मौत, मां की दोनों किडनी खराब, इकलौती घर चलाने थी वो लड़की

Delhi Kanjhawala Girl Death Case : बता दें कि जिस लड़की की मौत हुई दिल्ली के अमन विहार की रहने वाली थी. लड़की के पिता की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी थी. मां की दोनों किडनियां भी खराब हैं. घर में वो इकलौती कमानेवाली थी. घर का खर्चा इतना ज्यादा था कि पार्ट टाइम वो इवेंट मैनेजमेंट का काम भी किया करती थी. 31 दिसंबर के मौके पर न्यू ईयर की एक पार्टी का उसे काम मिला था.

उसने मां को पहले ही बता दिया था कि घर आने में देर हो जाएगी. लेकिन वो देरी इतनी भी ज्यादा नहीं थी कि हमेशा के लिए वो घर ही नहीं पहुंचे. मां का कहना है कि शाम को उससे फोन पर बात हुई थी. इसके बाद रात 10 बजे ही कॉल किया तो उसका नंबर बंद मिला था. यानी भले ही हादसे की खबर आधी रात के बाद तड़के सवा 3 बजे पुलिस को मिली हो लेकिन उस लड़की का फोन रात 10 बजे ही बंद हो गया था. अब इसकी क्या वजह थी. ये अभी जांच का हिस्सा है.

रात 2 बजे के आसपास ही लड़की उस कार के नीचे आ चुकी थी!

Delhi Kanjhawala Girl Death Case : जिस बलेनो कार में मिलटी उस लड़की की जान गई वो कार सीसीटीवी फुटेज में पहली बार रात के 2 बजे दिखी है. जगह थी सुल्तानपुर का इलाका. यहां पर कार का डीपर चलाकर थोड़ी देर के लिए उसे रोका गया. ऐसे में ये आशंका है कि कार सवारों को ये पता था कि उनके नीचे लड़की फंसी है और उसकी आवाज आ रही है लेकिन सामने से आ रही गाड़ीवाले को इसकी भनक ना लगे इसलिए अपनी कार रोक दी थी.

रात के 2 बजे के आसपास हादसा हो जाने की गवाही इस बात की भी है कि जिस जगह रात के 2 बजे कार दिखी थी वहां से सवा 3 बजे जब कार को दूधवाले दीपक ने देखा था उस समय तक करीब एक घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका था.

सुल्तानपुरी के उस जगह से कंझावला की दूरी भी करीब 12 किमी है. यानी दिल्ली पुलिस ने जो 12 किमी तक लड़की को घसीटने की बात बताई है उससे ये साफ है कि रात 2 बजे के आसपास ही ये लड़की उस कार के नीचे आई थी. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक उसे घसीटा गया था. यही वजह है कि उसके जिस्म का एक-एक हिस्सा तक उस कार और सड़क ने नोच लिया था फिर उसका शरीर बेजान हो गया था.

दिल्ली के कंझावला में उस रात में क्या-क्या हुआ?

Delhi Kanjhawala Girl Death Case Time Line : ये पूरी घटना 31 दिसंबर की देर रात 2  से 4 बजे के बीच की है. उस दौरान रात में करीब 2 बजे के आसपास लड़की कार के नीचे आई थी. इसके बाद करीब दो घंटे तक उसे कार में घसीटे जाने की आशंका है.

31 दिसंबर 2022

लड़की शादी इवेंट में काम करती थी. 31 दिसंबर की शाम 6 बजे घर से बाहर अपने काम के लिए गई थी.

उसके बाद मां ने रात 10 बजे फोन किया, लेकिन बंद जा रहा था, जिसकी वजह से संपर्क नहीं हो पाया.

1 जनवरी 2023 रात 2 बजे

सुल्तानपुरी इलाके का एक सीसीटीवी सामने आया. उस समय रात के 2 बज रहे थे. वही बलेनो कार जिसका डीपर जलाया गया. कुछ देर तक कार रुकी थी. फिर आगे बढ़ जाती है. लेकिन सवाल ये कि अगर सामने से कोई गाड़ी थी तो बलेनो के जाने के बाद भी क्यों नहीं वो गाड़ी गुजरी. इसकी भी जांच हो रही है.

रात 3 बजकर 15 मिनट

चश्मदीद दीपक लगभग 3 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी. उसने देखा तो कार के नीचे कोई लटका हुआ था. उसे लगा कार के नीचे किसी को बांधकर घसीटा जा रहा है. फिर उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया.

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 24 मिनट

पुलिस को गाड़ी से घसीटे जाने की कॉल रात करीब 3 बजकर 24 मिनट पर मिली थी. जिसके बाद दीपक से आसपास की 8 पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने कॉल कर संपर्क किया था.

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 34 मिनट

एक और सीसीटीवी 3 बजकर 34 मिनट का है. ये कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यूटर्न लेकर वापस आने का है. जहां से कुछ देर बाद ही उसी कार से लड़की की डेडबॉडी मिली है.

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 53 मिनट

सुल्तानपुरी SHO ने रात्रि गश्त के दौरान पहले ही एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दर्ज की गई थी

 

1 जनवरी 2023 को 4 बजकर 11 मिनट

लड़की के शव के पास दिल्ली पुलिस 1 जनवरी की सुबह करीब 4 बजकर 11 मिनट पर पहुंची, 4.11 को कंझावला में एक युवती का शव सड़क पर पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई

    follow google newsfollow whatsapp