दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार सुबह चलती ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवक ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक कूद गया था. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, गुरुग्राम में हुई घटना
नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी ट्रेन के सामने कूदकर 20 साल के युवक ने दी जान delhi gurugram crime news
ADVERTISEMENT
09 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेल पटरियों पर पाया गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे पुलिस को सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम और गढ़ी-हरसरू रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को उठाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के आगे युवक ने छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चालक ने भी घटना की पुष्टि की है।
ADVERTISEMENT