Delhi News: दिल्ली में मामूली बात को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या

Crime News: दिल्ली (Delhi) के रणहोला में मामूली बात को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या (Murder)

CrimeTak

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के रणहोला इलाके में झगड़े के बाद कथित तौर पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान दीपक के रूप में की गई है और मंगलवार की सुबह उसका शव घर के पास से बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस ने बताया कि दीपक की मां की 15 दिन पहले बीमार होने के बाद मौत हो गई थी और उसके दो भाई सौरव (27) और चिंटू (25) हैं।

Crime News: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को डाबरी में एक शादी समारोह में गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे दीपक के दोस्त की मां ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह बेहोश पड़ा है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमन (23), आदित्य (18) और संदीप (27) के रूप में हुई।पुलिस ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और शराब के नशे में होने के कारण यह बढ़ गया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp