Crime Story: 500 फ्रिज और 1000 मोबाइल नंबरों से खुला 10 टुकड़ों वाली लाश का राज़!

Anjan Das Murder Case: लाश के 10 टुकडों के इस केस में पुलिसिया तफ्तीश की ये कहानी बेहद दिसचस्प है, पुलिस ने पिछले पांच महीने में 1000 मोबाइल नंबरों और घरों में रखे 500 से ज्यादा फ्रिजों की जांच की।

CrimeTak

30 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Anjan Das Murder Investigation: अभी महरौली के श्रद्धा (Shraddha) वालकर हत्याकांड (Murder Case) के मामला शांत नहीं हुआ था कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पांडव नगर में कत्ल (Murder) के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया। जी हां यहां कत्ल हुआ था अंजन दास नाम के शख्स का। पुलिस ने खुलासा किया कि अंजन दास की हत्या उसकी बीवी और बेटे ने की थी लाश को ठिकाने लगाने लिए उसके 10 टुकड़े किए गए थे।

लाश के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और पूर्वी दिल्ली के गंदे नाले में लाश के टुकड़े ठिकाने लगा दिए। यहां तक की कहानी तो जग जाहिर है। आइए आपको बताते हैं कि पुलिस आखिर कातिलों तक कैसे पहुंची। लाश के 10 टुकडों के इस केस में पुलिसिया तफ्तीश की ये कहानी बेहद दिसचस्प है। दरअसल जब मानव अंगों के मिलने का ये मामला दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था।

जांच हाथ में आने के बाद से ही पुलिस ने पिछले पांच महीने में पूर्वी दिल्ली के 1000 मोबाइल नंबरों और घरों में रखे 500 से ज्यादा फ्रिजों की जांच की। दरअसल कुछ मानव अंग ऐसे मिले थे जिन्हे पॉलीथिन में रखा गया था और वो फ्रोजन दिख रहे थे। यही वजह थी कि पुलिस की टीमों ने इलाके के 500 से ज्यादा घरों में फ्रिज छान मारे।

दरअसल पुलिस को शुरु से ही शक था कि लाश के टुकड़ों का रिश्ता कहीं ना कहीं त्रिलोकपुरी ब्लाक 19 या 20 से है। यही वजह है कि पुलिस की टीमें इन ब्लॉक में डोर टू डोर पूछताछ कर रही थीं। इस ब्लाक में करीब 500 ऐसे मकान हैं जिनमें फ्रिज मौजूद हैं।

फ्रिज की जांच के साथ साथ पुलिस की सर्विलांस टीमें रामलीला मैदान इलाके के आस पास मोबाइल डंप डाटा की जांच में जुटी थी। हजारों नंबरों की स्कैनिंग के बाद पुलिस ने 500 नंबर फिल्टर किए थे। इन नंबरों में से ही आरोपी दीपक व उसकी मां पूनम के नंबरों की पहचान हो पाई।

दिल्ली में इसी साल 5 जून की तारीख को पांडव नगर थाने के रामलीला ग्राउंड से मिले लाश के टुकड़े मिले थे। दो सफेद पॉलीथीन में एक में पैर के घुटने का निचला हिस्सा और दूसरे बैग में जांघ का हिस्सा मिला था। पुलिस ने इन टुकड़ों की जांच फॉरेंसिक टीम से कराई। इसके बाद कई दिनों तक रामलीला ग्राउंड और पास के जंगल में लाश के टुकड़े मिले। लेकिन पहचान नहीं हो पाई. अब पुलिस ने उसकी पहचान कराने के लिए आसपास के इलाके में लापता हुए लोगों की रिपोर्ट निकाली।

ऐसा कोई शख्स नहीं मिला जो इस उम्र के आसपास का लापता हो फिर पुलिस ने दूसरे थानों और आसपास के शहरों जैसे नोएडा गाजियाबाद और गुड़गांव तक में जानकारी जुटाई लेकिन फिर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पांडव नगर थाने की पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो बताया कि ये इंसानी टुकड़े किसी पुरुष के हैं। तब ये केस दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। इस केस में दिल्ली पुलिस आरोपी दीपक की पत्नी व बहन से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि इन दोनों को अंजन दास के कत्ल की जानकारी थी या नहीं।    

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp