DELHI CRIME NEWS : 'वो मुझे मारता था, तंग आ गई थी उससे'

DELHI CRIME NEWS : राजधानी दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर पति को मार डाला DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

16 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

DELHI CRIME NEWS : 'वो मुझे मारता था, तंग आ गई थी उससे।' ये बयां है उस औरत का जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति को मौत के घाट उतार दिया। मामला दिल्ली के कालकाजी इलाके का है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला जानिए

CRIME NEWS IN HINDI : पुलिस के मुताबिक, अर्जुन घोष का शव उसके घर में बिस्तर पर पड़ा मिला था। मृतक की गर्दन में निशान थे, जिससे साफ पता लग रहा था कि उसकी किसी तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें मृतक की पत्नी पर शक हुआ। जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।

इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला के प्रेमी मोहनपाल का पता लगाया और उसे साकेत मॉल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी मोहनलाल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया।

ऐसा बना मर्डर का प्लान ?

पूछताछ में आरोपी स्वर्नाली ने बताया कि उसका पति अर्जुन उसे बहुत मारता-पीटता था। उसी दौरान करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात मोहनलाल से हुई। दोनों में अफेयर शुरू हो गया। स्वर्नाली ने आगे बताया कि वह मोहनलाल के साथ ही रहना चाहती थी, इसलिए दोनों ने मिलकर अर्जुन को मारने का प्लान बनाया। दोनों ने चाकू से अर्जुन की गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में मोहनलाल ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़ों को किसी नाले में फेंक दिया। जैसे ही पुलिस को शव मिला, उसके बाद जांच शुरू और पुलिस ने मामला सुलझा लिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp