Delhi Crime News : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने 22 जुलाई को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. इस घटना को पुलिसकर्मी ने थाने की पार्किंग एरिया में अंजाम दिया. इससे मौके पर ही मौत हो गई. आत्महत्या (suicide) करने को लेकर मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.
Delhi Crime : दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार किया सुसाइड
Delhi News : दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. आत्महत्या करने से पहले लिखा था सुसाइड नोट. परिवारिक कलह को बताया जिम्मेदार.
ADVERTISEMENT
22 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि दोपहर करीब पौने एक बजे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के कर्मियों ने लक्ष्मी नगर थाना परिसर के अंदर देखा कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र ने लक्ष्मी नगर पुलिस कॉलोनी के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी अपनी कार में खुद को गोली मार ली।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा की टीम को थाने के पीछे पार्किंग क्षेत्र में बुलाया गया और शव को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पुलिसकर्मी ने पारिवारिक कलह की बात लिखी है। जिसकी वजह से वो काफी समय से डिप्रेशन में थी। इसी वजह से ये कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।
ADVERTISEMENT