Delhi Crime: साऊथ दिल्ली में 3 साल की बच्ची से गैंगरेप, एम्स में भर्ती

Delhi Gangrape: घरवालों को देखते ही तीन साल की ये बच्ची जोर जोर से रोने लगी। परिजनों ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था।

CrimeTak

03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के फतेहपुर बेरी में तीन साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो आरोपी तीन साल की बच्ची को बहला फुसला कर फतेहपुर बेरी के जंगल में ले गए जहां बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। सुबह से बच्ची के गायब होने के बाद घरवाले बच्ची की तलाश में जुटे थे।

इसी दौरान रानी नाम की एक महिला ने परिजनों को बताया कि उन्होने बच्ची को फतेहपुर बेरी के जंगल में देखा है। इस खबर के बाद  बच्ची के घरवालों ने जंगल में बच्ची की तलाश शुरु की तो कुछ ही दूरी पर बच्ची नजर आ गई। घरवालों को देखते ही तीन साल की ये बच्ची जोर जोर से रोने लगी। परिजनों ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था।

बच्ची दर्द से कराह रही थी लेकिन कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। शरीर से निकल रहे खून को देखकर घरवालों को समझते देर ना लगी कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। परिजनों ने पुलिस को कभर दी और पुलिस टीम ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद बच्ची को एम्स में भर्ती करा दिया है। जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है।       

पुलिस ने चश्मदीद महिला रानी से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची के पास उसने दो युवकों को भी देखा था। पुलिस को हुलिया पता चला तो दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp