Snake Found in mid day: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील में सांप के मिलने से कोहराम मच गया. अधिकारियों ने बताया कि जहर वाला भोजन खाकर स्कूल के कई बच्चे अस्पताल पहुंच गए. कुछ ही दिन पहले ममता बनर्जी की सरकार ने मिड डे मील में चिकन और अंडा परोसे जाने का ऐलान किया था.
पश्चिम बंगाल में मिड डे मील में मिला मरा सांप, खाने के बाद 30 स्कूली छात्र हुए बीमार
Snake Found in mid day: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील में सांप के मिलने से कोहराम मच गया.
ADVERTISEMENT
10 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
घटना बीरभूम के मयूरेश्वर प्रखंड के मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां दाल की बाल्टी में एक मरा हुआ सांप मिला. इस दौरान कई छात्रों को मध्याह्न भोजन परोसा गया. ऐसे में यह खाना खाने से बीस छात्र बीमार पड़ गए. सभी को पहले सैथियान ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. बाद में कुछ छात्रों को रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में धरना दिया और एक शिक्षक की बाइक भी तोड़ दी. अभिभावकों के मुताबिक शिक्षक और रसोइया की गलती से ऐसा हुआ है. यह घटना ममता सरकार द्वारा बीपीएम पोषण के तहत मिड-डे मील में छात्रों को चिकन और फल परोसने का आदेश जारी करने के बाद हुई है. घटना के बाद अभिभावक की मांग है कि दोषियों को सजा मिले. फिलहाल इस संबंध में प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने जनवरी से अप्रैल तक मिड डे मील में चिकन और मौसमी फल को शामिल करने का ऐलान किया था, इसके लिए 371 करोड़ रुपये आवंटित भी किए गए थे. सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत फिलहाल मिड डे मील में चावल, आलू, सोयाबीन और अंडे दिए जा रहे थे. अब इनमें चार महीने तक हर सप्ताह चिकन और मौसमी फल शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी.
ADVERTISEMENT