Crime News: खुद को बताया स्पेनिश एक्टर, कहा प्राइवेट फोटो भेजो, फिर करने लगा ब्लैकमेल मांगे पैसे

खुद को बताया स्पेनिश एक्टर, कहा प्राइवेट फोटो भेजो, फिर करने लगा ब्लैकमेल मांग पैसे

CrimeTak

12 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Delhi Crime News: सोशल मीडिया पर खुद को स्पेन का ऐक्टर बताकर महिला से दोस्ती की फिर महिला ने उसने प्राइवेट फोटो मांगी, महिला इस ठग के झांसे में आकर उसकी फोटो भेज दी. जिसके बाद महिला पैसे ऐंठने और ब्लैकमेल का प्रयास करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी अबूजर रहमान के रूप में हुई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार रहमान ने महिला की निजी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उससे पैसे मांगे था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नोएडा में एक बीपीओ में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर खुद को स्पेनिश अभिनेता बताकर उससे दोस्ती की और उसने अपनी प्राइवेट फोटो युवक को भेज दी. पुलिस ने कहा कि जब महिला ने आरोपी की मांग नहीं मानी तो उसने महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर तस्वीरें उसपर डाल दीं.

पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि आरोपी ने युवती का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्पेनिश अभिनेता मेनु रियोस की तस्वीरों का इस्तेमाल करके ‘इंस्टाग्राम’ पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई. इसके बाद उसने महिला से संपर्क करके तस्वीरें साझा करने के लिए कहा. उसने महिला से पैसे वसूलने की नीयत से उन तस्वीरों के सेव कर लिया.

    follow google newsfollow whatsapp