Crime News: UP पुलिस के SHO ने महिला सब इंस्पेक्टर से की छेड़छाड़, 'मैं आपकी बेटी के समान हूं...' चैट वायरल

सिस्टम में महिला दारोगा ने एक सेंट्रल जोन के SHO पर बैड टच का आरोप लगाया है

Crime News

Crime News

15 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 15 2023 4:43 PM)

follow google news

Noida Crime News: महिला सुरक्षा के तमाम दावे गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमीश्नरेट सिस्टम में दम तोड़ते दिखाई दे रहे है. सिस्टम में महिला दारोगा ने एक सेंट्रल जोन के SHO पर बैड टच का आरोप लगाया है अपनी चिट्ठी में महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर जानबूझकर बैड टच करने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज करके छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.

नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा, 'थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं. होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया.'

महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, 'जब इंस्पेक्टर ने बैड टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, एसएचओ हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए, मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए... इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगे.'

महिला सब इंस्पेक्टर ने DCP महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत दी. होली के दिन रंग लगाने बहाने भी छेड़छाड़ का आरोप है. साथ ही थाना प्रभारी की वॉट्सऐप चैट भी वायरल है. इस मामले को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के तहत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp