मोबाइल पर आया डॉन का फोन, कहा कुछ ऐसा कि युवक ने लगाई फांसी!

crime news Man commit suicide after receiving extortion call from dawn latest crime news

CrimeTak

24 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

CRIME NEWS RAJASTHAN: सुसाइड नोट में चंद्र प्रकाश ने बताया था कि उसके मोबाइल पर डॉन के फोन आ रहे हैं। वो लगातार उसे धमकी दे रहा है और उससे पैसे मांग रहा है। अगर वो पैसे नहीं देता है तो डॉन 10 आदमी लेकर आएगा और फिर उसे मौत के घाट उतार डालेगा।

चंद्र प्रकाश फिलहाल अपने भाई सोनू के साथ रह रहा था। सोनू काम पर गया था और जब वो वापस लौट कर आया तो उसने देखा कि चंद्र प्रकाश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामले की इत्तिला पुलिस को दी गई और फिर लाश को पोस्मटमार्टम के लिए ले जाया गया।

परिवार चंद्र प्रकाश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रहा था। रास्ते में एक बार फिर चंद्र प्रकाश के फोन की घंटी बजी । इस बार फोन उसके भाई सोनू ने उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई कि वो डॉन बोल रहा है और उसे चंद्र प्रकाश से बात करनी है।

जब चंद्र प्रकाश के भाई सोनू ने मना किया तो वो उसे गाली देने लगा। पास में ही खड़े पुलिसवालों को भी सोनू ने स्पीकर ऑन कर ये पूरी बातचीत सुनाई। पुलिसवाले भी इस तरह की धमकी सुनकर हैरान थे जिसकी वजह से चंद्र प्रकाश ने खुदकुशी की थी। चंद्र प्रकाश की लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई।

KOTA SUICIDE MYSTERY CRIME NEWS LATEST

जांच के दौरान मिला सुसाइड नोट

सुसाइट नोट में लिखा था कि मिथुन ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। 5 हजार रुपए नहीं दिए तो 10 गुंडे लेकर आऊंगा। सुसाइड नोट में एक लड़की का नाम भी लिखा है। साथ ही लड़की के पिता और धमकी देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर लिखे थे । नोट में लिखा है कि लड़की का कसूर है वो मुझे फंसाना चाहती है। लड़की के नाम के आगे उसे सजा देने की बात भी लिखी थी ।

CRIME NEWS TODAY

डॉन का असली चेहरा देखकर हैरान रह गई पुलिस

खुदकुशी करने वाले शख्स चंद्र प्रकाश को डर था कि अगर वो डॉन को 5 हज़ार रुपये की रकम नहीं चुकाएगा तो वो उसे मौत के घाट उतार डालेगा। एक कंसट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने वाले चंद्र प्रकाश के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो डॉन को 5 हजार रुपये दे सके।

दिन रात आने वाले फोन से चंद्र प्रकाश बेहद तनाव में आ गया और उसने खुदकुशी कर ली। जब तफ्तीश हुई तो एक दम नया खुलासा हुआ। सुसाइड नोट में लिखे नाम और नंबर पर पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि डॉन कोई और नहीं बल्कि मृतक चंद्र प्रकाश के साथ काम करने वाली लड़की का भाई था।

पूरा मामला रुपए के विवाद को लेकर था। धमकी देने वाला लड़की के मामा का बेटा है। चंद्र प्रकाश की 14 नवंबर को शादी होनी थी, घरवालों ने बताया कि उसका 7 नवंबर को लग्न होना था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन धमकी से परेशान होकर चंद्र प्रकाश ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

पैसे के लेनदेन को लेकर मिल रही थी धमकियां

चंद्रप्रकाश ने जिस लड़की का जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया है उसके पिता के मुताबिक चंद्र प्रकाश ने बीसी चला रखी थी। जिसमें बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। बीसी में एक तय समय में एक बार कई लोग बराबर पैसा मिलाते हैं और बारी-बारी से यह पूरा पैसा एक व्यक्ति को मिलता है। कुछ रुपयों की जरूरत होने पर दोनों ने चंद्र प्रकाश से उधार मांगे थे। धमकी देने जैसी कोई बात नहीं थी।

    follow google newsfollow whatsapp