KANPUR CRIME NEWS
पहले दिया पत्नी को तलाक फिर प्रेमी संग कराए पत्नी के सात फेरे!
crime news Husband solemnized marriage of wife with lover
ADVERTISEMENT
30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
कानपुर से संवाददाता रंजय सिंह की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
इस कहानी में तीन किरदार हैं पहला किरदार पति पंकज शर्मा दूसरा किरदार पत्नी कोमल शर्मा और तीसरा किरदार पत्नी का प्रेमी पिंटू। इस साल छह महीने पहले ही पंकज की शादी कोमल से हुई थी।
पत्नी ने ससुराल पहुंचने के बाद अपने दिल की बात अपने पति पंकज को बता दी। उसने बताया कि वो किसी और से प्यार करती है और उसकी शादी जबरदस्ती की गई है।
दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले पंकज ने पत्नी कोमल के मुंह से ये बात सुनी तो उसे झटका भी लगा लेकिन उसने पत्नी से सोचने के लिए वक्त मांगा। कुछ दिन बाद पंकज ने ना केवल कोमल को प्रेमी पिंटू से शादी कराने का वायदा किया बलकि उसे पिंटू से बात करने की छूट भी दे दी।
कोमल और पिंटू का अफेयर कई साल से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन कोमल का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। उन्होंने कोमल की शादी पंकज से करा दी।
वक्त और हालात को जिम्मेदार मानकर कोमल ने भी शादी कर ली तो दूसरी ओर प्रेमी पिंटू प्रेमिका की शादी के बाद ये रिश्ता खत्म ही मान रहा था और वो कोमल की यादों को भुलाने की कोशिश में लगा हुआ था।
KANPUR HUSBAND WIFE MARRIAGE:
पहले पत्नी को दिया तलाक फिर कराई प्रेमी से शादी
पंकज ने अपनी पत्नी की शादी कराने के लिए सारे नियम कायदो का पालन किया। उन्होंने पहले कोमल को तलाक दिया इसके बाद सरकारी संस्था आशा ज्योति केंद्र में इनकी शादी के लिए सारे कागजात तैयार करवाए। अपनी तरफ से खुद वकील भी लेकर पहुंचे और अपने सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी।
इस शादी में पति के साथ-साथ पत्नी और प्रेमी के घरवाले और कानपुर के डीपीओ भी शामिल हुए शादी कराने वाली संस्था की अध्यक्ष संगीता का कहना है जब कोमल के पति हमारे पास अपनी पत्नी की शादी कराने का प्रस्ताव लेकर आये थे तो हमें भी पहले सुनकर कुछ अजीब लगा था लेकिन जब लड़की और सब लोग राजी थे तो हमने आज इनकी शादी करवा दी ।
कानपुर में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी इस शादी से ना केवल पत्नी कोमल और अब उसका पति बना पिंटू खुश हैं बलकि दोनों की शादी कराने वाला कोमल का पूर्व पति पंकज भी खुश है।
पंकज को लगता है कि किसी के साथ जोरजबरदस्ती के साथ रहने से वो परिवार नहीं बन पाता जैसा उसको बनाने की इच्छा थी जब उसने कोमल से शादी की थी।
इस मामले में हर कोई पंकज की तारीफ कर रहा है क्योंकि आमतौर पर पत्नी के मुंह से प्रेमी का नाम सुनते ही पति बेकाबू हो जाते हैं। ऐसे में पंकज ने जिस तरह की समझदारी दिखाई है ऐसा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं।
ADVERTISEMENT