बंदूकों की इन्हीं नालों से निकली गोलियों से 12 लोग घायल हो गए। रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही मैच खत्म हो गया लोगों का हुजूम सड़कों पर आ गया और फिर जमकर फायरिंग शुरु हो गई। इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई।
जीत के जश्न में 'पगलाए' पाकिस्तानी, कराची में जीते के जश्न की फायरिंग में 12 घायल
crime news 12 injured in celebrating firing after pakistan won cricket match latest crime news
ADVERTISEMENT
25 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
हवाई फायरिंग शुरु हो गई, रिपोर्ट के मुताबिक कराची में फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर भी जख्मी हुआ ।कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर-4 और 4K चौरंगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक कराची के इलाके गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग कर रहे लोगों के खिलाफ जब पुलिस ने एक्शन लिया तो इस ऑपरेशन में एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई।
सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग की गई। यहां भी लोगों के घायल होने की खबर है।
ADVERTISEMENT