Rapist Jalebi Baba Story : चाय और प्रसाद में नशीली गोलियां देकर 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप (Rape) कर चुके ढोंगी जलेबी बाबा को कोर्ट ने सजा सुनाई है. जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा को सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) मामले दोषी करार देते हुए फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ये ढोंगी जलेबी बाबा साल 2018 से ही टोहना से गिरफ्तार हुआ था. इस ढोंगी बाबा से जुड़े 120 से ज्यादा अश्लील सीडी मिली थीं. ये लड़कियों को अपने सम्मोहन जाल में फंसाकर एक खास तहखाने में ले जाता था. वहीं पर रेप करता था और फोन से ही वीडियो बनाता था. कहा जाता है कि इस बाबा को सम्मोहन क्रिया में माहिर था. साथ में नशीली चीजें खिलाकर लड़कियों से रेप करता था.
Crime : 100 से ज्यादा रेप, 120 पोर्न वीडियो बनाने वाले ढोंगी को मिली ये सजा, जलेबी बाबा बनने की पूरी कहानी
Jalebi Baba Crime Story : हरियाणा के टोहना के जलेबी बाबा को गिरफ्तारी के 4 साल बाद मिली 14 साल की सजा. 100 से ज्यादा रेप और 120 से ज्यादा पोर्न वीडियो.
ADVERTISEMENT
11 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
ADVERTISEMENT
इसके चंगुल में फंसकर ब्लैकमेलिंग की शिकार हुईं लड़कियां कभी पुलिस के सामने अपना मुंह भी नहीं खोल पाई थीं. वो तो खुफिया तरीके से उसकी हरकतों से जुड़ी अश्लील वीडियो जब पुलिस के सामने आईं तब पुलिस ने रेप, पॉक्सो और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर इसके खिलाफ कार्रवाई की थी. कहा जाता है कि जलेबी बाबा महिलाओं को नशीली दवा देकर उनके साथ रेप करता था और वीडियो भी बना लेता था. इसी पोर्न वीडियो के सहारे वो महिलाओं को ब्लैकमेल भी करता था.
4 साल बाद दोषी करार और मिली ये सजा
Jalebi Baba Sex Scandal News : जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा साधू उर्फ बिल्लू को 5 जनवरी 2023 को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा की तारीख तय की थी. इसके बाद 10 जनवरी को कोर्ट ने उसे सजा अलग-अलग मामलों में कुल 14 साल की सजा सुनाई. ये ढोंगी बाबा 100 से ज्यादा लड़कियों व महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है. ये बाबा कैसे ठेली पर जलेबी बेचने से लेकर रेपिस्ट बाबा बन गया, आइए जानते हैं पूरी कहानी. इस बाबा की उम्र अब करीब 61 साल है.
Jalebi Baba Story : जलेबी बाबा की कहानी की शुरुआत पंजाब के मानसा जिले से होती है. पहले मानसा के गांव में इसका असली नाम अमरवीर था. यहां से करीब 20 साल पहले ये हरियाणा के टोहना में आया. यहां की नेहरू मार्केट में उसने जलेबी बेचने की ठेली पर दुकान लगाई. इसकी जलेबी कुछ समय बाद ही चर्चा में आ गई. दुकानदारी अच्छी होने लगी. फिर और भी सामान बेचते हुए अपना काम बढ़ा लिया. करीब 10 साल तक उसने कारोबार किया. वो शादीशुदा था. लेकिन कारोबार के दौरान ही उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसकी 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं. इस बीच, उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई.
कहा जाता है कि उस तांत्रिक से अमरवीर ने कुछ तंत्र विद्या सीखी. इसके बाद 2 साल तक अमरवीर अचानक गायब रहा. 2 साल बाद वो फिर से टोहना आया और बाबा बालकनाथ नाम से एक मंदिर बनवाया. इस मंदिर के पास ही वो रहने लगा. इसके बाद उसने अपना नाम अमरवीर से बदलकर अमरपुरी रख लिया. इसके साथ ही उसने घर के बाहर दुख और कष्ट हरने वाला बाहर बोर्ड लगा दिया था. अमरपुरी के तांत्रिक विद्या सीखने का पता चला तो लोग आने लगे. फिर धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ता गया. चूंकि वो पहले जलेबी बेचा करता था इसलिए वो जलेबी बाबा के नाम से चर्चा में आ गया.
कभी चाय तो कभी प्रसाद में अफीम डालकर देता था
Dhongi Rape Baba : रंगीन मिजाज वाला जलेबी बाबा का नाम जैसे जैसे बढ़ता गया वैसे ही वो अपनी हवस की प्यास बुझाने के लिए कदम उठाने लगा. वो महिलाओं और लड़कियों को पहले चाय में या फिर प्रसाद में अफीम और नशीली गोलियां मिलाकर दे देता था. कहते हैं कि वो तंत्र मंत्र सीखने के बाद सम्मोहन भी सीख लिया था. जिससे वो लड़कियों और महिलाओं को अपने वश में कर लेता था. इसके बाद जब वो नशे या बेहोशी की हालत में हो जाती थीं तब वो उनसे रेप करता था. लड़कियों से रेप करने के लिए इस बाबा ने बाकायदा तहखाना भी बनवा रखा था. उसी तहखाने में रेप करता था और फिर वीडियो भी बना लेता था और उसके जरिए ब्लैकमेल करता था.
इस तरह जलेबी बाबा के जाल में फंसकर अपनी आबरू लुटा चुकी लड़की ना विरोध कर पाती थी और ना इस बारे में किसी से शिकायत कर पाती थी. बताया जाता है 100 से ज्यादा लड़कियों से इस जलेबी बाबा ने रेप किया और 120 से भी ज्यादा अश्लील वीडियो उसके पास से बरामद हुए थे. हालांकि, इन वीडियो को कहीं लीक नहीं करने के लिए लोगों ने पुलिस से आवेदन किया था. क्योंकि इन वीडियो में किसी के परिवार की लड़की या पत्नी हो सकती थी. इस वजह से इन वीडियो को कहीं भी सामने नहीं लाया गया.
इस पूरे मामले में पुलिस ने खुद ही साल 2018 में रेप समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, सबसे पहले 13 अक्टूबर 2017 में ही एक महिला ने रेप और धमकी देने की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी. उस केस में बाबा अरेस्ट भई हुआ था. लेकिन कुछ महीने बाद ही जमानत मिल गई थी. असल में इस केस में महिला पर ही पैसे वसूली का आरोप लग गया था. लेकिन उसके बाद जब सौ से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले तब पुलिस ने खुद ही 2018 में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर टोहना से ही जलेबी बाबा को गिरफ्तार कर लाय था. पुलिस की जांच में इस बाबा के खुफिया तहखाने से लेकर यौन शक्तिवर्धक दवाएं और अश्लील किताबें और वीडियो बरामद हुए थे.
ADVERTISEMENT