14 साल की लड़की से चचरे भाई ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, प्रेग्नेंसी के बाद कराया अबॉर्शन, नवजात को कुएं में फेंका, ऐसा आया सच

Cousin gang-raped 14 year old girl with friends, got abortion, emotional crime story

CrimeTak

28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

करीब 3 साल पहले मां की मौत के बाद एक लड़की घर में अकेले रहने को मजबूर हो गई. उसके पिता अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहते थे. वो देर रात में ही घर लौटते और सुबह होते ही काम पर चले जाते थे. ऐसे में पड़ोस में रहने वाले लोग ही लड़की का हाल-चाल लेते थे.

पिछले कुछ वर्षों से 21 साल के चचेरे भाई का कुछ ज्यादा ही इस किशोरी के घर में आना जाना हुआ. इसी बीच, उसने लड़की को इमोशन जाल में फंसाकर उससे अश्लील हरकत शुरू कर दी. बदनामी के डर से लड़की ने इस बात को अपने पिता से छुपाए रखा. आसपास के लोगों से भी नहीं बताया.

उस लड़की की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए आरोपी चचेरा भाई ब्लैकमेल करते हुए उससे रेप भी करने लगा. यही नहीं, लड़की को गांव में बदनाम करने की धमकी देकर उस चचेरे भाई ने अपने दोस्तों को रेप के लिए बुलाने लगा. बताया जा रहा है कि उसके दोस्तों ने 9 महीने तक उसके साथ गैंगरेप किया.

उसी दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई. उसे दर्द होने लगा तो आरोपी दवा देकर भी रेप करते थे. लेकिन घर में ये बात उसने छुपाए रखा. इसी बीच, लड़की को प्रेग्नेंसी के 6 महीने से ज्यादा हो गए तब आरोपी चचेरे भाई ने अपने जानने वाले किसी झोलाछाप डॉक्टर की मदद से लड़की की जबरन डिलीवरी कराई.

इसके बाद नवजात बच्चे को उसी चचेरे भाई ने पुराने कुएं में फेंक दिया. कुएं में नवजात का शव जब तैरता हुआ मिला तब आसपास ये बात फैली. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश की तब घटना का खुलासा हुआ.

ये मामला है मध्य प्रदेश का

ये बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है. पुलिस ने पहले गैंगरेप पीड़िता को अपने नवजात बच्चे की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया. उससे पूछताछ हुई तब पूरा मामला खुलकर सामने आया.

पुलिस पूछताछ में 14 वर्षीय पीड़िता ने अपनी दर्द भरी दास्तां पुलिस से कही. नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियो में दो नाबालिग हैं.

डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर की तलाश

पुलिस का कहना है कि इस मामले में किशोरी की प्रीमैच्योर डिलीवरी कराने वाले आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि उसके पास मेडिकल सर्टिफिकेट है या नहीं. इसके अलावा, उसने इससे पहले भी तो कोई इस तरह से गैरकानूनी काम तो नहीं किए हैं?

लड़की ने सुनाई आपबीती

पीड़ित लड़की ने घटना के बारे में पुलिस को सिलसिलेवार जानकारी दी. इसे सुनकर पुलिसवाले भी चौंक गए. लड़की ने बताया कि उसकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी. उसी दौरान से वो घर पर अकेले ही रहती थी.

पिता रोजाना सुबह काम पर जाने के बाद रात में लौटते थे. उसी समय बीच में हालचाल पूछने के लिए आने वाले 21 वर्षीय चचेरे भाई ने ही उसके साथ गलत हरकत की. इसके बाद वो लगातार उससे गंदी हरकत करता रहा.

उसने बताया कि अक्टूबर 2020 से लेकर मई 2021 तक उसे पांच लोगों ने अलग-अलग जगहों पर बुलाकर रेप किया था. मई से कुछ महीने पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई थी. कुछ समय बाद पेट में दर्द हुआ तब इसका पता चला. इसके बाद एक डॉक्टर से मिलवाने के बाद उसी ने बच्चे की डिलीवरी कराई और फिर उसे कुएं में फेंकने के लिए साथ गया था.

    follow google newsfollow whatsapp